Global Market Today- ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, एशिया में हरियाली, SGX निफ्टी भी तेजी – Global Market Today Good signals from global markets greening in Asia SGX Nifty also up

Global Market Today- मंगलवार की सुबह ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली आई है। SGX निफ्टी भी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिका में शानदार तेजी आई है। डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा उछला है। महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 1.50% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है। S&P 500 भी करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 140 अंक चढ़कर बंद हुआ है।

बता दें कि सभी 11 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। एनर्जी शेयर चढ़े है जबकि निवेशकों को अमेरिका में महंगाई घटने की उम्मीद है। अमेरिका में महंगाई 7.7% से गिरकर 7.3% संभव है। नवंबर में कोर महंगाई दर 6.3% से घटकर 6.1% पर आई है। क्रूड में लगातार जारी गिरावट के बाद खरीदारी लौटी है। इस बीच ब्रेंट का भाव 3% चढ़कर $78 के पार निकला है। बीते 1 हफ्ते में कच्चे तेल का भाव 12% गिरा है। कीस्टोन पाइपलाइन से सप्लाई न शुरू होने चढ़े भाव है। 8 दिसंबर से बंद है । कनाडा कीस्टोन से US को क्रूड की सप्लाई करता है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 40.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 27,946.09 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.94 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी गिरकर 14,606.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 19,575.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,179.26 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *