अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी शुरू करेगी ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग: प्रतीक श्रीवास्तव, DroneAcharya Aerial – company will start drone manufacturing in the next few quarters Pratik Shrivastav DroneAcharya Aerial

DroneAcharya Aerial Innovation IPO: ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन (DroneAcharya Aerial Innovation) कंपनी के IPO का आज दूसरा दिन है। इस कंपनी का इश्यू कल बंद होगा। IPO के खुलने 4 घंटे में ही ये इश्यू 6 गुना से ज्यादा भरा था। इसका प्राइस बैंड 52-54 के बीच है। इसका इश्यू साइज 33.97 करोड़ रुपये है। ये शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। कंपनी ड्रोन सॉल्यूशन सर्विस का कारोबार करती है। IPO पर बात करने के लिए आज कंपनी के फाउंडर और MD प्रतीक श्रीवास्तव (PRATIK SHRIVASTAV) हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े। इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी और उसकी आगे की ग्रोथ पर विस्तार से चर्चा की।

इस बातचीत में कंपनी क्या करोबार करती है इस पर बोलते हुए प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी कंपनी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देती है। कंपनी सर्विलांस के जरिये जमीन का सर्वे करती है। वहीं अगले कुछ सालों में ड्रोन पायलट की जरूरत पड़ेगी।

अगली कुछ तिमाहियों से शुरू करेंगे ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग

कंपनी की ग्रोथ के बारे में प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि हमे लगता ड्रोन इंडस्ट्री के संदर्भ में देखा जाए तो इसमें मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेनिंग में सबसे ज्यादा ग्रोथ हमें दिखाई देती है। कंपनी की योजना मैन्युफैक्चरिंग में हाथ आजमाने की है। कंपनी अगले कुछ तिमाही से ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू करेगी।

इसके लिए कंपनी को सरकार की तरफ से ड्रोन सर्टिफिकेशन लेना होगा। सरकार की तरफ से सर्टिफिकेशन मिलने के बाद ही वे ड्रोन को बेच सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने कई कॉर्पोरेट्स का साथ करार किया है। इसके अलावा कुछ युनिवर्सिटीज के साथ भी कंपनी ने करार किया है।

देश की पहली ड्रोन स्टार्ट अप कंपनी

बता दें कि कंपनी की शुरुआत 2017 में हुई थी। ये देश की पहली ड्रोन स्टार्ट अप कंपनी है। ड्रोन के जरिए कंपनी मल्टी सॉल्यूशन सर्विस उपलब्ध कराने का कारोबार करती है। इसके साथ ही कंपनी ट्रेंनिंग, डेटा प्रोसेसिंग, सिनेमैटोग्राफी सर्विस भी प्रदान करती है। कंपनी ड्रोन के जरिए जमीन, अंडर वाटर सर्वे जैसी सेवाएं देती है।

इसके अलावा ये कंपनी इंडस्ट्रियल और पुरातत्व विभाग के लिए काम करती है। ये कंपनी का शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी। इसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। फिलहाल कंपनी के 20 से ज्यादा कॉरपोरेट पार्टनर हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *