Gainers & Losers: निफ्टी 18600 के पार हुआ बंद, इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन – Gainers & Losers- Nifty closes above 18600 most action in these stocks

Gainers & Losers-  वौलेटाइल सेंशन के बीच 14 दिसंबर को बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 144.61 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त लेकर 62,677.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 52.30 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 18,660.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज छोटे -मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.59 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। आइए डालते है एक नजर आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल ।

Yes Bank | CMP: Rs 22.05 | आज यह शेयर 7 फीसदी टूटा है। यस बैंक कार्लाइन ग्रुप की कंपनी सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स को 13.78 रुपये के भाव पर करीब 185 करोड़ शेयर और 14.82 रुपये के भाव पर 128 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स जारी करेगी। ये वारंट्स जरूरत पड़ने पर शेयरों में बदले जा सकते हैं। इसके अलावा यह एडवेंट इंटरनेशनल की सब्सिडियरी वरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Limited) को समान भाव पर 184.8 करोड़ शेयर और 127.98 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स जारी करेगा। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों की शानदार तेजी प्रॉफिट बुकिंग के चलते आज थम गई।

Colgate Palmolive | CMP: Rs 1,573.85 | आज यह शेयर 4 फीसदी टूटा है। Citi ने Colgate-Palmolive पर ‘Sell’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 1650 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोरकेज हाउस का कहना है कि वॉल्यूम ग्रोथ के साथ ही प्रीमियमाइजेशन को बढ़वा दोनों मुश्किल काम दिख रहा है। बता दें कि पावर्ड टूथब्रश और दांतों को सफेद करने वाले उत्पाद पर फोकस कंपनी के प्रीमियमाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। कंपनी डेंटिस्टफर्स्ट (DentistFirst) नाम की एक बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफॉर्म (business-to-business platform) स्थापित करने की योजना पर भी काम कर रही है।

One 97 Communications | CMP: Rs 529.80 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। कंपनी को बोर्ड से करीब 850 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की मंजूरी मिली है. Paytm ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वो अधिकतम 810 रुपए प्रति शेयर के भाव तक ओपन मार्केट से शेयर वापस खरीदेगी। हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये Paytm करीब 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक कर सकती है। दरअसल, ओपन मार्केट के जरिए इस बायबैक को लेकर निवेशक निराश दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर अधिकतर कंपनियां टेंडर के जरिए ही शेयर बायबैक करना पसंद करती हैं।

Jubilant Pharmova | CMP: Rs 409 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। US FDA ने यूनिट को 8 आपत्तियां जारी की है जबकि US FDA ने Nanjangud API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को 8 आपत्तियां जारी की है। US FDA ने Nanjangud API यूनिट की जांच पूरी की है।

HG Infra | CMP: Rs 627 | आज शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में रोड प्रोजेक्ट के लिए Adani Road Transport से अप्वाइंटमेंट डेट लेटर मिल चुका है। कंपनी को उत्तर प्रदेश मे 6 लेन रोड को बनाने की जिम्मेदारी मिली है, जिसे 3 नवंबर के अप्वाइंटमेंट डेट से लेकर 820 दिनों में पूरा करना होगा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *