6 Reasons Why Sensex Fall: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगले साल 2023 के आखिरी तक ब्याज दरों को बढ़ाकर 5 फीसदी के ऊपर ले जाने का संकेत दिया है जिसके चलते घरेलू मार्केट पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स आज 15 दिसंबर को 878.88 प्वाइंट्स यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61,799.03 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में आज एक भी बार सेंसेक्स ग्रीन जोन में नहीं आया। इंट्रा-डे में यह 62,624.81 की ऊंचाई और 61,715.61 के निचले स्तर तक फिसला था। आखिरकार यह 61800 के करीब आकर बंद हुआ। मार्केट में 879 अंकों की तेज गिरावट के पीछे 6 अहम कारक रहे, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
6 Reasons Why Sensex Fall: सेंसेक्स में 879 अंकों की भारी गिरावट, इन छह वजहों से मार्केट पर बना दबाव – Sensex domestic benchmark index tumbles nearly 900 points know here Top factors behind Thursday market fall
अमेरिकी फेड
दिसंबर 2022 की बैठक में अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 4.25-4.50 फीसदी किया है। हालांकि इसके अलावा फेड ने यह भी कहा है कि जब तक महंगाई पर काबू नहीं पा लिया जाता है, इसमें अगले साल 2023 के आखिरी तक 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस संभावना ने मार्केट पर दबाव बनाया और अमेरिकी मार्केट टूट गए। अमेरिकी मार्केट के टूटने का असर दुनिया भर के बाजारों पर दिखा।
कमजोर वैश्विक संकेत
दुनिया भर के बाजारों से कमजोर संकेत मिलने पर अहम एशियाई मार्केट में गिरावट रही और घरेलू मार्केट में भी कारोबार प्रभावित हुआ। हॉन्ग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी आज डेढ़ फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। इसके अलावा जापान का निक्केई 225, थाईलैंड का सेट कंपोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट भी आधे फीसदी से अधिक टूटा है।
रुपये की कमजोरी
आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 15 पैसे कमजोर हुआ और 82.64 रुपये के भाव पर फिसल गया। डॉलर इंडेक्स ऊपर चढ़ा है और 0.08 फीसदी के उछाल के साथ 103.85 पर पहुंच गया। कमजोर रुपये से निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित होता है और इसका असर मार्केट पर दिखता है।
हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली
सेंसेक्स के 30 शेयरों में आज सिर्फ 3 स्टॉक्स में आज बढ़त रही। हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के चलते इस पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स पर सबसे हैवीवेट स्टॉक रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी हैं और इन सबमें आज बिकवाली रही। इसके चलते ओवरऑल इंडेक्स पर दबाव बढ़ा।
वीकली एक्सपायरी
आज F&O पोजिशंस के एक्सपायरी का दिन था। इसके चलते शेयरों में गिरावट का रुझान रहा क्योंकि पोजिशंस के स्क्वॉयर ऑफ के चलते भाव नीचे आए।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने आज घरेलू मार्केट में खरीदारी से अधिक बिक्री की है। एफआईआई ने आज 710.74 करोड़ रुपये की नेट बिक्री की और इस पूरे महीने अब तक 5514.61 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) से जरूर मार्केट को कुछ सपोर्ट मिला है और उन्होंने इस महीने अब तक 9,009.12 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है। आज 15 दिसंबर को भी उन्होंने 260.92 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। एक कारोबारी दिन पहले डीआईआई ने 926.45 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की थी।