Infosys Q3 Results: इंफोसिस 12 जनवरी को जारी करेगी दिसंबर तिमाही के नतीजे, जानें डिटेल – Infosys will announce its Q3 third quarter results on 12 January 2023

Infosys Q3 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने बताया कि वह मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2022) के नतीजे 12 जनवरी 2023 को जारी करेगी। कंपनी ने बताया कि वह वित्तीय नतीजों पर चर्चा के लिए उसी दिन इनवेस्टर/एनालिस्ट कॉल भी आयोजित करेगी। यह भी दिलचस्प है कि Infosys ने पिछले साल भी 12 जनवरी को ही तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि वित्तीय नतीजों के चलते उसका ट्रेडिंग विंडो 16 दिसंबर 2022 को बंद होगा और 16 जनवरी 2023 को दोबारा खुलेगा।

सितंबर तिमाही में ₹6,021 करोड़ रहा था मुनाफा

इससे पहले सितंबर तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.1 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफे में 12.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय सालाना आधार पर 23.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रही थी, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 29,602 करोड़ रुपये थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में इंफोसिस की EBIT 6,914 करोड रुपये से बढ़कर 7873 करोड़ रुपये पर रही है जबकि EBIT मार्जिन तिमाही आधार पर 20.06 फीसदी से बढ़कर 21.5 फीसदी पर रही है।

Infosys के शेयर इस साल 18.88% लुढ़के

इस बीच इंफोसिस के शेयर आज 15 दिसंबर को 2.50% गिरकर 1,539.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 3.92% की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसका शेयर करीब 18.88 फीसदी लुढ़का है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *