IRCTC Share Price: ऑनलाइन टिकट और रेलवे से जुड़ी अन्य सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी टूट गए। मार्केट ने सरकार के फैसले पर निगेटिव रिस्पांस दिया है। सरकार आईआरसीटीसी में अपने हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इस बिक्री के लिए शेयरों का भाव 680 रुपये फिक्स किया गया है जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 734.70 रुपये से करीब 7.4 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके चलते आज 15 दिसंबर को यह इंट्रा-डे में 5 फीसदी टूटकर 696.70 रुपये के भाव पर आ गया। आईआरसीटीसी में सरकार की 67.4 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भारतीय रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग इकाई है।
IRCTC Share Price: सरकार के इस फैसले पर मार्केट का निगेटिव रिस्पांस, 5% टूट गए आईआरसीटीसी के शेयर – IRCTC share price dips 5 percent after government sets OFS floor price at steep discount
आज नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुल गया ऑफर
सरकार आईआरसीटीसी के करीब 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जो 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं अगर मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री हो सकती है यानी आईआरसीटीसी में सरकार 5 फीसदी तक हिस्सेदारी घटा सकती है। आज यह ऑफर नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है। खुदरा निवेशकों के लिए यह कल यानी शुक्रवार 16 दिसंबर को खुलेगा। ऑफर का कम से कम 25 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए आरक्षित है और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है।
एक्सपर्ट्स ने डिस्काउंट प्राइस पर रखा है IRCTC का टारगेट
डिस्काउंट पर सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री के चलते शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि पिछले महीने ही घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसका टारगेट प्राइस जो रखा था, वह मौजूदा भाव 700.65 रुपये से करीब तीन फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज फर्म ने सितंबर 2022 तिमाही के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बावजूद वित्त वर्ष 2023-25 के ईपीएस एस्टीमेट को 6-7 फीसदी बढ़ा दिया था।
कैटरिंग प्राइस हाइक और रेल नीर में विस्तार और इंटरनेट टिकटों की बढ़ती बिक्री के चलते एनालिस्ट्स ने यह अनुमान बढ़ाया था। ऑनलाइन टिकट बुकिंग से आईआरसीटीसी को सुविधा शुल्क के रूप में अच्छी-खासी कमाई होती है। सितंबर तिमाही में इसे 10.69 करोड़ टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग से 200 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। ब्रोकरेज फर्म ने 15 नवंबर 2022 की अपनी रिपोर्ट में इसे 679 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रेटिंग दी थी और उस समय इसका शेयर 741 रुपए के भाव पर था।