LIC ने खरीदी HDFC AMC में अतिरिक्त 2.03% हिस्सेदारी, ₹4,359.4 करोड़ पहुंची शेयरहोल्डिंग की कुल वैल्यू – LIC bought 2.03 percent additional stake in HDFC AMC raises shareholdings to over 9 percent

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। LIC ने शेयर बाजार से HDFC AMC में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। दोनों ही कंपनियों ने गुरुवार 15 दिसंबर को अलग-अलग नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी। LIC ने HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के 43.27 लाख अतिरिक्त शेयर या 2.03% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। कंपनी ने बताया LIC ने यह हिस्सेदारी 30 मार्च 2022 से 14 दिसंबर 2022 के बीच कई ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए खरीदी है।

इसके साथ ही HDFC AMC में एलआईसी की हिस्सेदारी अब बढ़कर 9.053 फीसदी पर पहुंच गई है, जो इससे पहले 7.024 फीसदी थी। शेयरों की संख्या के हिसाब से बात करें तो, LIC के पास अब HDFC AMC के 1.93 करोड़ शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 15 दिसंबर के बंद भाव से करीब 4,359.4 करोड़ रुपये बैठती है।

यह भी पढ़ें- Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे

LIC ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी एक सूचना में बताया, “कंपनी के पास HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों की संख्या 1.49 करोड़ शेयरों से बढ़कर 1.93 करोड़ शेयर हो गई है और उसकी हिस्सेदारी 7.024 फीसदी से बढ़कर 9.053 फीसदी पर पहुंच गई है।”

LIC ने आगे बताया कि उसने इस अतिरिक्त 2.029 फीसदी हिस्सेदारी को 1,954.24 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा है।

एक महीने में 8.22% बढ़े HDFC AMC के शेयर

HDFC AMC के शेयर आज एनएसई पर 1.19 फीसदी गिरकर 2,243.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 8.22 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 9% की गिरावट आई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 48,240 करोड़ रुपये है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *