बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी – Trade setup for today- share market-market outlook-market today-intrady calls-trading strategy for Dec 16

पिछले चार कारोबारी सत्रों में कल यानी 15 दिसंबर को बाजार में पहली बार थोड़ा बड़ी गिरावट देखने को मिली। यूएस फेड की तरफ से आगे भी ब्याज दरों में बढ़त का दौर जारी रहने को संकेत के बाद ग्लोबल बाजारों में कमजोरी देखने को मिली जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी आया। सेंसेक्स-निफ्टी कल 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 879 अंको की गिरावट के साथ 61799 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 245 अंकों की गिरावट के साथ 18415 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर इवनिंग स्टार जैसा पैटर्न बनाया था। ये आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में और गिरावट आने का संकेत है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की हल्की बढ़त के बाद गुरूवार को डेली चार्ट पर एक बड़ बीयर कैंडल बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से बुधवार को 18696 के स्तर पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बनने के बाद बाजार में एक तेज डाउनवर्ड रिवर्सल पैटर्न के संकेत मिलते हैं। ये एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे बाजार में शॉर्ट टर्म में और गिरावट की आंशका नजर आ रही है। अब निफ्टी के लिए 18350 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। आगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी शॉर्ट टर्म में 18150-18100 की तरफ जा सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18550 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर था। NSE पर हर एक बढ़ने वाले शेयर पर दो गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

ग्लोबल मार्केट में जारी रहेगी उठापटक, भारतीय बाजार में किसी बड़ी गिरावट का खतरा नहीं: नीलकंठ मिश्रा

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18384 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18321 और 18220 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18586 फिर 18649 और18750पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43383 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43208 और 42924 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43949 फिर 44124 और 44407 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 39.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18800 पर सबसे ज्यादा 31.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 27.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18800 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 9.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

19100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19300 और फिर 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 37.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 28.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 27.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18200 पर भी 2.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17800 पर 2.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18500 और फिर 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Mahindra & Mahindra, Infosys, Bharti Airtel, HDFC और Axis Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

15 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 710.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 260.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 दिसंबर को NSE पर 6 स्टॉक IRCTC,Punjab National Bank,Indiabulls Housing Finance, BHEL, Delta Corp,GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Coromandel International, Federal Bank, Bosch, Gujarat Gas और Indian Hotels के नाम शामिल हैं।

89 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Polycab India, Nifty Financial, ONGC, Bank Nifty और Bharat Forge के नाम शामिल हैं।

79 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें IRCTC, Metropolis Healthcare, SRF, Tech Mahindra और Aarti Industries के नाम शामिल हैं।

18 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Chambal Fertilizers,Indiabulls Housing Finance, Hindustan Petroleum Corporation, Escorts और Piramal Enterprises.और Bosch के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *