Top Gainers in 2022: बीएसई के इन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भरी झोली, निवेशकों को 296% मिला मुनाफा – stock market news know here about top Top 5 BSE Midcap gainers and Top 5 BSE Smallcap gainers this year 2022

Top Gainers in 2022: इस साल 2022 में घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। मार्केट में इस साल रूस-यूक्रेन की लड़ाई, सख्त मौद्रिक नीतियों, बढ़ती महंगाई दर और कोरोना महामारी के चलते मार्केट में वोलैटिलिटी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इस साल ढाई फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप इस साल करीब तीन फीसदी कमजोर हुआ है और बीएसई मिडकैप में आधे फीसदी से भी कम उछाल रहा। रिटर्न की बात करें तो मिडकैप में इस साल सबसे अधिक अडानी पॉवर (Adani Power) ने झोली भरी और स्मॉल कैप में च्वाइस इंटरनेशल (Choice International) ने 297 फीसदी मुनाफा दिया।

Yes Bank Share Price: इस हफ्ते 18% मजबूत हुआ यस बैंक, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी, ये है एक्सपर्ट की राय

BSE Midcap के टॉप गेनर्स

इस साल बीएसई मिडकैप पर सबसे अधिक रिटर्न अडानी ग्रुप (Adani Group) के अडानी पॉवर (Adani Power) ने दिया। इस साल यह 196 फीसदी मजबूत हुआ है। अडानी पॉवर के बाद इस साल सबसे अधिक पेप्सिको के ड्रिंक्स के लिए अमेरिका के बाहर दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज, एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पीएसयू बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया ने रिटर्न दिया है। इस साल बीएसई मिडकैप के टॉप-5 गेनर्स ये रहे-

मिडकैप स्टॉक  इस साल रिटर्न मौजूदा भाव (बीएसई पर 30 दिसंबर को बंद भाव)
Adani Power 196% 299.40 रुपये
Varun Beverages 126% 1322.50 रुपये
Hindustan Aeronautics 105% 2531.45 रुपये
Union Bank of India 82% 80.40 रुपये
Bank of India 67% 88.20 रुपये

BSE Smallcap के सबसे अधिक मुनाफा देने वाले स्टॉक्स

बीएसई के स्मॉलकैप की बात करें तो इस साल निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल ने दिया। इसने 2022 में निवेशकों को 296 फीसदी रिटर्न दिया है। च्वाइस इंटरनेशनल के बाद इस साल निवेशकों को आईटी कंपनी क्रेसेंडा सॉल्यूशंस, देश में ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सेंटर बीएलएस इंटरनेशनल, चीनी बनाने वाली कंपनी उगर सुगर और एढेसिव और पेंट्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली ज्योति रेजिन्स ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल बीएसई स्मॉलकैप के टॉप गेनर्स ये रहे-

स्मॉलकैप स्टॉक  इस साल रिटर्न मौजूदा भाव (बीएसई पर 30 दिसंबर को बंद भाव)
Choice International 296% 249.70 रुपये
Cressanda Solutions 294% 26.75 रुपये
BLS International 248% 165.40 रुपये
Ugar Sugar 241% 102.65 रुपये
Jyoti Resins 235% 1248.70 रुपये

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *