कल यानी 4 दिसंबर को बाजार में मंदड़ियो का दबदबा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी कल पिछले दो कारोबारी दिनों की सारी बढ़त गवांते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, मेटल और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में कल 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और ये 60657 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी करीब 190 अंकों की गिरावट के साथ 18043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। लेकिन 18000 के अहम स्तर पर इसके लिए सपोर्ट कायम रहा।
Trade Spotlight: राष्ट्रीय केमिकल्स, हैवेल्स इंडिया और ग्राइंडवेल नॉर्टन में अब क्या करें? – Trade Spotlight-What to do with RCF-Havells India-Grindwell Norton now
दिग्गजों की तरह ही कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी के आसपास की गिरावट देखने को मिली। बाजार में वोलैटिलिटी भी बढ़ती दिखी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) 5.6 फीसदी की बढ़त के साथ 15.2 के स्तर पर पहुंच गया है, ये मंदड़ियों के लिए अनुकूल संकेत है।
कल की मंदी में भी कुछ स्टॉक्स धारा के विपरीत तैरते दिखे और कारोबार में अंत में अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। Havells India कल फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल ये स्टॉक करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1149 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ कल इस शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बुलिश कैंडल बनता दिखा था।
राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals and Fertilisers)के शेयर भी कल 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 135 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। कल ये शेयर पिछले दो दिनों की गिरावट की भरपाई करते हुए डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाता दिखा था।
कल के कारोबार में Grindwell Norton में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1894 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई हायर लोज बनाते हुए इस शेयर ने भी बुलिश कैंडल बनाया था।
आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की सलाह
राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals and Fertilisers):राष्ट्रीय केमिकल्स ने पिछले 6 महीनों में करीब 102 फीसदी की शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में ये स्टॉक 140-143 रुपए के करीब डबल टॉप बनाने की कोशिश में है। ये शेयर अब तक काफी भाग चुका है। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी गिरावट आ रही है। ऐसे अभी इस शेयर में नई खरीद की सलाह नहीं होगी। जिनके पास ये शेयर हैं उनको 140-143 रुपए के जोन में मुनाफा वसूली की सलाह होगी।
Havells India:हैवेल्स इंडिया में अभी और तेजी आने के संकेत हैं। वर्तमान भाव पर इस स्टॉक में थोड़ी मात्रा में खरीद करें। अगर ये स्टॉक 1120 रुपए के आसपास फिर से आए तो फिर और खरीदारी करें। इस खरीद के लिए 1098 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। शॉर्ट टर्म में हमें ये शेयर 1200 रुपए का स्तर छूता दिख सकता है।
Grindwell Norton:इस स्टॉक में भी अभी और तेजी आने के संकेत कायम हैं। वर्तमान भाव पर इस स्टॉक में थोड़ी मात्रा में खरीद करें। अगर ये स्टॉक 1840 रुपए के आसपास फिर से आए तो फिर और खरीदारी करें। इस खरीद के लिए 1799 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। शॉर्ट टर्म में हमें ये शेयर 2050 रुपए का स्तर छूता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।