बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 453 प्वाइंट गिरकर 59,900 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 133 प्वाइंट गिरकर 17,859 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 420 प्वाइंट फिसलकर 42,189 पर बंद हुआ। मिडकैप भी 241 प्वाइंट गिरकर 31,420 पर बंद हुआ। आज ICICI BANK, TCS, इंफोसिस और HDFC BANK के शेयरों ने बाजार की मुश्किलें बढ़ाईं। इस बीच जेफरीज हैवीवेट शेयर रिलायंस पर बुलिश नजर आये। इस पर ब्रोकरेज ने 3100 का टारगेट दिया। SEBI ने शेयरहोल्डिंग के reclassification को मंजूरी दी। इसके बाद कमजोर बाजार में भी IDBI बैंक 7% से ज्यादा उछला। इसके अलावा आज बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली या खरीदारी हुई। इसके लिए जानते हैं डीलिंग रूम्स के अपडेट-
इन दो स्टॉक्स में आज डीलिंग रूम्स में हुई बड़ी ट्रेडिंग, एक में हुई जोरदार खरीदारी और दूसरे में बंपर बिकवाली – HAVELLS and DABUR stocks have big trading today in the dealing rooms strong buying in one and bumper selling in the other
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा दांव लगाने की सलाह दी। एक स्टॉक में आज डीलर्स ने खरीदारी करवाई जबकि दूसरे स्टॉक में शॉर्ट करने की सलाह दी।
यतिन ने कहा कि आज इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट को दी। डीलर्स का कहना है कि शेयर में घरेलू म्यूचुअल फंड की खरीदारी की वजह से उन्होंने भी इस स्टॉक में खरीदारी करवाई। वहीं डीलर्स को इस स्टॉक में 1250 के पोजीशनल लक्ष्य की उम्मीद है। इसके साथ ही इस स्टॉक में जनवरी सीरीज में ताजा खरीदारी देखने को मिली। इसका OI भी 4% बढ़ा।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज इस एफएमसीजी स्टॉक में डीलर्स ने बिकवाली करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स को इस शेयर में गिरावट की आशंका लगती है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में आज नए शॉर्ट बने। इसके अलावा इसका OI 14% बढ़ा है। आज डाबर इंडिया के स्टॉक में डीलर्स ने STBT यानी कि आज बेचें और कल खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें बिकवाली करने पर 525 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)