Indian Bank : इंडियन बैंक को श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपी वॉस्ट्रो अकाउंट्स (rupee vostro accounts) खोलने के लिए रेगुलेटर यानी आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गई है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी देश के लेंडर्स को विदेशी मुद्रा के गंभीर संकट से जूझना पड़ रहा है। चेन्नई हेडक्वार्टर वाला पब्लिक सेक्टर का बैंक संभवतः एक सप्ताह के भीतर विशेष वॉस्ट्रो अकाउंट्स सक्रिय कर सकता है। स्थानीय करेंसी में vostro account से श्रीलंका को डॉलर की आपूर्ति में कमी लाए बिना भारत से स्थानीय करेंसी आयात करने की अनुमति मिलेगी। आईएनआर वॉस्ट्रो फैसिलिटी आरबीआई (RBI) द्वारा जुलाई 2022 में तय किए गए विशेष ट्रेड सेटलमेंट मैकेनिज्म का हिस्सा है।
Indian Bank श्रीलंका के 3 बैंकों के लिए खोलेगा Vostro Accounts, संकट से जूझती इकोनॉमी को कैसे होगा फायदा – Indian Bank ready to hold INR vostro accounts of 3 Sri Lanka banks RBI gives regulatory approval
कैसे काम करेगा यह अकाउंट
इस व्यवस्था के तहत भारतीय आयातक इन वॉस्ट्रो खातों में रुपये में जमा करते हैं जो विदेशी बैंकों ने भारत में खुलवाए हैं और वॉस्ट्रो खातों में अतिरिक्त रकम से भारतीय निर्यातकों के बकाया चुकाए जाते हैं। एक सूत्र ने कहा, आरबीआई ने तीन वॉस्ट्रो खातों के लिए मंजूरी दी है। ये खाते जल्द ही चालू होने का अनुमान है।
INR vostro account को या तो रूसी बैंकों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के मद्देनजर बंदिशों से बचने या करेंसी के संकट के बीच सीमा पार व्यापार को जारी रखने के लिए एक टूल के रूप में देखा जाता है।
लंका की इकोनॉमी में स्थिरता लाने में मिलेगी मदद
Vostro Accounts से श्रीलंका को भारत की तरफ से दी गई रुपी लाइंस का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। एक बैंकर के मुताबिक, इससे लंका की इकोनॉमी में स्थिरता लाने में योगदान किया जा सकेगा।
श्रीलंका के प्रेसिडेंट रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) ने हाल कहा था कि आर्थिक संकट से जूझ रही देश की इकोनॉमी के लिए वर्ष 2023 एक अहम साल होगा।
Indian Bank ने वर्ष 1932 में कोलंबो में पहली ओवरसीज ब्रांच खोली थी। उस समय तक स्टेट बैंक (SBI) एक अन्य घरेलू संस्थान था, जिसके साथ श्रीलंका के एक बैंक का वॉस्ट्रो खाता था।