Kalyan Jewellers Share Price : कल्याण ज्वैलर्स के शेयर सोमवार, 9 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 6 फीसदी की दमदार रैली के साथ 127.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसने कंसोलिडेट रेवेन्यू में लगभग 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी को सभी बाजारों में मजबूत फेस्टिव डिमांड से खासा सपोर्ट मिला। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने 29 दिसंबर 2022 को 134 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था। हालांकि, आज सेशन के अंत में शेयर 4 फीसदी मजबूत होकर 125.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Multibagger Stock : इस ज्वैलर्स कंपनी के स्टॉक ने 6 महीने में दिया 96% रिटर्न, अब फिर भागने लगा शेयर – Multibagger Stocks Kalyan Jewellers gives 96 per cent return in 6 months now again sees rally
छह महीने में दिया 96% रिटर्न
खास बात यह है कि शेयर पिछले एक साल से तगड़ा रिटर्न दे रहा है। पिछले छह महीने में कल्याण ज्वैलर्स का शेयर 96 फीसदी मजबूत हो चुका है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
Vodafone Idea के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट, कर्ज देने को तैयार नहीं बैंक, कंपनी की हालत खराब
Kalyan Jewellers ने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में कहा, वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी के भारतीय ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर रेवेन्यू में लगभग 12 फीसदी की ग्रोथ रही। खास बात यह है कि बीते साल समान तिमाही में मजबूत बेस के बावजूद यह ग्रोथ रही है।
कंपनी ने कहा कि भले ही सभी क्षेत्र में फुटफाल बेहतर रही लेकिन साउथ से इतर दूसरे मार्केट्स में ज्यादा शोरूम लॉन्च होने से वहां अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ रही। तिमाहीवार मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने तिमाही के दौरान 5 नए ‘कल्याण’ शोरूम (Kalyan showrooms) खोले। इस प्रकार 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी के भारत में शोरूमों की संख्या कुल 136 हो गई।
कल्याण ज्वैलर्स अगली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान नॉन साउथ मार्केट में 11 नई फ्रेंचाइजी शोरूम खोलने की उम्मीद कर रही है। वहीं कैलेंडर ईयर 2023 में उसका 52 नए शोरूम खोलने का टारगेट है।