Cyient DLM लाएगी 740 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात – ipo Cyient DLM files papers SEBI for Rs 740 crore


Cyient DLM IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Cyient DLM अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। आईटी सर्विसेज फर्म Cyient की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Cyient DLM इस आईपीओ के ज़रिए 740 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने आज 10 जनवरी को यह जानकारी दी। कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्राइवेट प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल ऑफर या किसी अन्य तरीके से 148 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के ज़रिए धन जुटाती है तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, मेडिकल टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में ग्लोबल ओरिजनल इक्वपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) की क्वालिफाइड सप्लायर है। कंपनी फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और खर्च को पूरा करने के लिए करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि कर्ज चुकाने और अधिग्रहण के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर भी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

Cyient DLM लीडिंग इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस और सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में से एक है। कंपनी ने कहा कि उसके पास हाई मिक्स और लो-टू-मीडियम वॉल्यूम हाई कॉम्पेक्स सिस्टम डेवलप करने का दो दशकों से अधिक का अनुभव है। यह भारत की कुछ EMS कंपनियों में से एक है जो अत्यधिक रेगुलेटेड इंडस्ट्रीज को सर्विस प्रोवाइड करती है और एयरोस्पेस व डिफेंस इंडस्ट्री को EMS सेवाओं की सबसे बड़ी सप्लायर है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने FY20 के बाद से वित्तीय प्रदर्शन में सुधार की सूचना दी है। FY22 में प्रॉफिट 237 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का हेल्थ ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 14.7 प्रतिशत बढ़कर 720.5 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर FY23 को समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी ने 340.3 करोड़ रुपये के राजस्व पर 13.42 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक मैनेजर हैं।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *