Gainers & Losers: सेंसेक्स में मामूली गिरावट, आज इन 10 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल – top Gainers and Losers 10 stocks that moved the most on January 11

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बुधवार 11 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगभग सपाट बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप यानी मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप यानी छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा सूचकांक 0.02 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आज के कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) | बंद भाव : 765.40 रुपये |

जेपी मॉर्गन ने स्टॉक की रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है और इसके टारगेट प्राइस को 860 रुपये प्रति शेयर से कम करके 710 रुपये कर दिया है। इसके बाद इसके शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक गिरावट देखी गई। भारती एयरटेल को अधिक मोबाइल बिल वाले ग्राहकों के बीच अपनी मार्केट शेयर को बचाने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है क्योंकि रिलायंस जियो भी अब इस ग्राहक वर्ग पर अपना फोकस बढ़ा रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, मार्केट शेयर बचाने के प्रयास में कंपनी को अपना कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने और 5G के लिए प्रतिस्पर्धी कीमतें रखनी पड़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

रेल विकास निगम (Rail Vikas NIgam) | बंद भाव: 72.15 रुपये |

कंपनी को 1,134.1 करोड़ रुपये की चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में बुधवार को 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई। कंपनी ने बताया कि उसे एक एलिवेटेड वायाडक्ट (करीब 10 किलोमीटर लंबा), नौ एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों और एक स्टेबल वायाडक्ट के कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के लिए स्वीकृत राशि 1,134.1 करोड़ रुपये है।”

पिरामल फार्मा (Piramal Pharma) | बंद भाव: 116.80 रुपये |

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (USFDA) ने कंपनी की लेक्सिंगटन स्थित प्लांट को लेकर 6 ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं, जिसके बाद आज इसके शेयर करीब 2 फीसदी गिर गए। USFDA के प्रतिनिधियों ने 27 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच में कंपनी लेक्सिंगटन प्लांट की जांच की थी।

यह भी पढ़ें- ये दो स्टॉक्स कुछ दिनों में करायेंगे छप्परफाड़ कमाई, डीलिंग रूम्स में आज हुई जोरदार ट्रेडिंग

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) | बंद भाव: 490.80 रुपये |

कंपनी के बोर्ड ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है, जिसके बाद इसके शेयर करीब 2 फीसदी उछल गए। इन NCD को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा।

मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) | बंद भाव: 66.30 रुपये |

कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड आगामी बैठक में कनवर्टिबल वारंट्स के बदले प्रमोटरों और OrbiMed Asia को फुली पेड-अप कैपिटल शेयर जारी करने पर विचार करेगा और आवंटित करेगा। इस खबर के बाद आज इसके शेयर 6 फीसदी तक उछल गए।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) | बंद भाव: रु. 381.20 |

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को कवर करना शुरू किया है, जिसके बाद इशके शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान से इसके रेवेन्यू स्रोत में विविधता आएगी और इसका मौजूदा एसेट्स अपग्रेड होगा, जिससे इसका मार्केट शेयर बढ़ सकता है। ICICI सिक्योरिटी ने स्टॉक को अगले 12 महीने की अवधि के साथ 560 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से 76 प्रतिशत अधिक है।

ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) | बंद भाव: 142.35 रुपये |

इस इंजीनियरिंग कंपनी ने ‘ऑटो एक्सपो 2023’ के पहले दिन दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की एक पूरी सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद आज इसके शेयर करीब 7 फीसदी तक उछल गए।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) | बंद भाव: 417.20 रुपये |

टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी फर्म- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के जरिए फोर्ड इंडिया के साणंद स्थित प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। दोनों कंपनियों ने पिछले साल अगस्त में 725.7 करोड़ रुपये में इस डील को लेकर समझौता किया था।

मोंटे कार्लो फैशन (Monte Carlo Fashions ) | बंद भाव: 698.90 रुपये |

कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने रेवेन्यू में 12 फीसदी की उछाल की जानकारी दी, जिसके बाद आज इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। वुलेन क्लॉथ बनाने वाली इस कंपनी का रेवेन्यू मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ा है।

कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes) | बंद भाव: 548 रुपये |

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें कंपनी के शेयरों को विभाजित करने और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद आज इसके शेयर 9 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *