आईटी स्टॉक के सस्ते ऑप्शन में होगी बड़ी कमाई, जानिये स्ट्राइक लेवल और टारगेट प्राइस – MPhasis sasta option of IT stock will earn big know strike level and target price

बाजार में खरीदारी का मूड नजर आया है। निफ्टी 18000 के पार निकलने में कामयाब रहा है। आज निफ्टी की चाल बैंक निफ्टी से कहीं बेहतर है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स परसो की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। निफ्टी में आज दोपहर के दौरान 17900, 18000 और 18200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 18000, 17900 और 17800 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये। इसके अलावा बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 42300, 42400 और 42500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। जबकि पुट राइटर्स सबसे ज्यादा 42300, 42200 और 42000 के स्तरों पर एक्टिव नजर आये।

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत की बाजार पर राय

शिल्पा ने कहा कि बाजार एकदम से रेंज में कारोबार कर रहा है। नीचे की तरफ 17800 के स्तर और ऊपर की तरफ 18200 के स्तर महत्वपूर्ण नजर आ रहे हैं। इसमें ट्रेडिंग के लिहाज 17900 के स्तर पर निफ्टी मिले तो इसमें लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए। जबकि निफ्टी 18100 के स्तर पर चढ़ जाये तो उस समय इसमें शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए। फिलहाल ये नो ट्रेड जोन मं हैं

बैंक निफ्टी 42000 के अहम सपोर्ट पर बना हुआ है। अगर ये 42000 के आस-पास मिले तो इसे बाय करना चाहिए। इसमें 42500 से 42600 के करीब रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

शेयर बाजार में एक दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 4% रिटर्न, आज इन स्टॉक्स पर खिलाड़ियों ने लगाया दांव

शिल्पा राउत के दमदार कॉल्स

GAIL Future : खरीदें – 97 रुपये, लक्ष्य – 100 से 105 रुपये, स्टॉपलॉस – 95 रुपये

Interglobe Aviation Future : बेचें – 2098 रुपये, लक्ष्य – 2050 से 2020 रुपये, स्टॉपलॉस – 2120 रुपये

GNFC Future : बेचें – 567 रुपये, लक्ष्य – 560 रुपये, स्टॉपलॉस – 572 रुपये

सस्ता ऑप्शन कराएगा जोरदार कमाई: MPhasis

शिल्पा राउत ने आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए आईटी सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि एमफैसिस की जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल में कमाई के मौके के दिख रहे हैं। शिल्पा ने कहा कि MPhasis की 2100 के स्ट्राइक वाली कॉल 23 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इस ट्रेड में 38 रुपये का पहल टारगेट देखने को मिलेगा। इसके बाद दूसरा टारगेट 40 रुपये का भी देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *