Budget 2023: आज के कारोबार में टाटा स्टील का शेयर ट्रेडरों के रडार पर चमकता रहा है। मेटल शेयरों में आई तेजी ने इस शेयर ने भी जोश भर दिया। यह शेयर आज ओपन इंट्रेस्ट में बढ़ोतरी के साथ तेजी दिखाता नजर आया। ये इसमें बुलिश सेटअप का साफ संकेत हैं। CLSA की ओर से यह कहने के बाद कि स्टील स्टॉक्स का आउटलुक सुधरा है। आज टाटा स्टील का शेयर जबरदस्त जोश में रहा है। CLSA ने अपनी कमेंट्री में कहा है कि चीन की इकोनॉमी के तेजी से खुलने और इकोनॉमी के लिए चीन सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन उपायों ने मेटल सेक्टर को नई जिंदगी दी है। हालांकि मेटल के लिए वास्तविक डिमांड की स्थिति अभी भी साफ नहीं है।
F&O Buzzer:पॉजिटिव कमेंट्री और बजट ने इस स्टील स्टॉक को बनाया ट्रेडरों के आंखों का तारा, क्या है आपके पास? – F&O Buzzer-Positive commentary and budget 2023 made this steel stock traders favourite-tata steel share price
CLSA की टिप्पणी ने भरा जोश
CLSA की टिप्पणी में आगे कहा गया है कि अब अमेरिकी मंदी बहुत ही करीब नजर आ रही है। लेकिन इसका असर पहले के अनुमान के मुकाबले कम हो सकता है। इसके अलावा स्टील की घरेलू डिमांड मजबूत बनी हुई है। स्टील उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी के बावजूद एक्पोर्ट पर निर्भरता बनी रहने की संभावना है। CLSA का यह भी कहना है कि नियर टर्म में स्टील की कीमतें ऊंची स्तरों पर बनी रहेंगी। हालांकि अगली तिमाही में इसमें कुछ नरमी आती नजर आ सकती है।
इस बीच टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी कहा है कि घरेलू बाजार में मुश्किलों से भरी दूसरी तिमाही और यूरोप की खराब तीसरी तिमाही के बाद अब आगे कंपनी को स्थितियां बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी के भारतीय कारोबार में हल्का सुधार देखने को मिला है। इस बीच यूरोपियन स्टील मार्केट भी अब धीरे-धीरे हरे निशान में लौट रहा है।
पिछले एक महीने में टाटा स्टील 10 फीसदी भागा
इस पॉजिटिव कमेंट्री के बाद आज यह स्टॉक 12.30 बजे के आसपास 3 फीसदी की बढ़त के साथ 122.40 रुपये पर नजर आ रहा था। पिछले कुछ समय से स्टील में मांग की बढ़ोतरी के साथ ही टाटा स्टील में भी तेजी आती दिखी है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 10 फीसदी भागा है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
120 के स्ट्राइक प्राइस पर भारी पुट राइटिंग
इस स्टॉक में 120 के स्ट्राइक प्राइस पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि बाजार को इस लेवल पर टाटा स्टील के लिए मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ 122 और 123 की स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। 18 जनवरी को इस स्टॉक के ओपन इंट्रेस्ट में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
सेबी में रजिस्टर्ड एडवाइजर और ट्रेडर मनीष शाह का कहना है कि आज टाटा स्टील में इंट्रा डे ट्रेडिंग के जबरदस्त मौके देखने को मिले। मनीष शाह ने हाल के दिनों में इस स्टॉक में आई तेजी का कुछ श्रेयआगामी यूनियन बजट को भी दिया है। उनका कहना है कि आमतौर पर ट्रेडर्स को उम्मीद होती है कि बजट में सरकार की तरफ से मेटल और माइनिंग सेक्टर के लिए कुछ ऐलान होते हैं। जिसके चलते अक्सर बजट के पहले माइनिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिलती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।