IndusInd Bank Q3:उम्मीद से बेहतर रहा प्रदर्शन, मुनाफा 58% बढ़कर 1963 करोड़ रुपए रहा – IndusInd Bank beats Street forecast, Q3 net zooms 58 to Rs 1,963 crore

IndusInd Bank Q3 : इंडसइंड बैंक ने 18 जनवरी को 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए है। वित्तवर्ष 2023 की दिसंबर यानी तीसरी तिमाही में बैंक के कंसोलीडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 58 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक का कंसोलीडेटेड मुनाफा 1963.54 पर रहा है जो एनालिस्ट्स के अनुमान से बेहतर है। बैंक के मुनाफे के बारे में पोल में शामिल 5 ब्रोकरेज का औसत अनुमान था कि दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 1836 करोड़ रुपए रह सकता है। बताते चले कि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 1241.39 करोड़ रुपए पर रहा था।

ली प्रॉविजनिंग में हुई 37 फीसदी की भारी कमी

बैंक के मुनाफे में इस बढ़त की वजह बैड लोन के लिए की जाने वाली प्रॉविजनिंग में आई 37 फीसदी की भारी कमी रही है। दिसंबर 2022 तिमाही में IndusInd Bank की प्रॉविजनिंग 1064 करोड़ रुपए रही है। जबकि बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दिशंबर तिमाही में 1654.20 करोड़ रुपए की प्रॉविजनिंग की थी। प्रॉविजनिंग में कमी का मतलब है कि बैंक के बैड लोन में कमी आई है और उसकी एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। दिसंबर तिमाही में IndusInd Bank ग्रॉस बैड लोन या ग्रॉस एनपीए लोन बुक के 2.06 पर रहा। जो पिछले वित्तवर्ष की दिसंबर तिमाही में 2.11 फीसदी था।

दिसंबर तिमाही के शुरुआती बिजनेस अपडेट में IndusInd Bank ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी रही है। ये लोन के आंकड़ों में पिछली 7 तिमाहियों मे हुए सबसे ज्यादा ग्रोथ थी।

F&O Buzzer:पॉजिटिव कमेंट्री और बजट ने इस स्टील स्टॉक को बनाया ट्रेडरों के आंखों का तारा, क्या है आपके पास?

IndusInd Bank के स्टॉक्स पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 7.35 रुपए यानी 0.60 रुपए की गिरावट के साथ 1223 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 1218 रुपए और दिन का हाई 1238 रुपए रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 1275.80 रुपए का है। वहीं, इसका 52 वीक लो 763.20 रुपए का है। बैंक का मार्केट कैप 94833 करोड़ रुपए और शेयर वॉल्यूम 1865108 शेयरों का रहा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *