Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने दिसंबर में इन दो स्टॉक्स को शामिल किया अपने पोर्टफोलियो में, क्या आपने भी लगाए हैं पैसे – Ashish Kacholia portfilio includes two new stocks in december quarter check in your portfolio

Kacholia Portfolio: शेयर मार्केट के ‘बिग व्हेल’ कहे जाने वाले आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में दो नए स्टॉक्स जोड़े हैं। Ashish Kacholia ने दिसंबर तिमाही में अलग-अलग इंडस्ट्री के Goldiam International और Raghav Productivity Enhancers में नया निवेश किया है। कचोलिया के पोर्टफोलियो में 44 स्टॉक्स हैं जिसकी वैल्यू 1879.2 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें हॉस्पिटैलिटी, एडुकेशन, इंफ्रा और मैन्यूफैक्चरिंग समेत अन्य कई सेक्टर के स्टॉक्स हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ मिलकर हंगामा डिजिटल की शुरुआत की थी।

GoMechanic ने बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया रेवेन्यू, जांच में ये गड़बड़ियां आई सामने

गोल्डियम इंटरनेशनल ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसमें मुकुल महावीर अग्रवाल और रमेश दमानी जैसे दिग्गजों ने भी पैसे लगाए हैं। आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में इस कंपनी के 11,02,527 इक्विटी शेयर खरीदे जो कंपनी में 1.01 फीसदी हिस्सेदारी है। अग्रवाल की कंपनी में 2.75 फीसदी और दमानी की 1.58 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयरों की बात करें तो आज यह 2.22 फीसदी के उछाल के साथ 166.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस साल 2023 में अब तक यह 22 फीसदी से अधिक उछल चुका है। पिछले साल 18 जनवरी 2022 को यह 209.41 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।

Ashneer Grover को दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, BharatPe में हिस्सेदारी हो सकती है आधी

Raghav Productivity Enhancers

राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स रैमिंग मास (Ramming Mass) बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी में मुकुल महावील अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, सुमन मंत्री और उत्पल एच सेठ जैसे दिग्गजों ने पैसे लगाए हैं। कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में कंपनी के 2,31,683 इक्विटी शेयर खरीदे जो 2.13 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। अग्रवाल की कंपनी में 1.64 फीसदी, गुप्ता की 1.09 फीसदी, मंत्री की 1.14 फीसदी और सेठ की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1068.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इस साल राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स ने 19 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। दो दिन पहले 16 जनवरी 2023 को यह 1180 रुपये के भाव पर पहुंचा था दो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *