Tax-Saving FDs: ये एफडी कराने पर ₹1.5 लाख तक बचेगा टैक्स, बैंक से मिलेगा 7.6% तक का ब्याज – Tax-Saving FDs These banks are offering up to 7 6 percent interest rate
January 21, 2023
Moneycontrol News | अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 20:24
Tax-Saving FDs: इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स में छूट का दावा किया जा सकता है। हालांकि यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि टैक्स सेविंग एफडी में निवेश पर 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है और समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती है।
DCB बैंक अपने ग्राहकों टैक्स सेविंग FD पर 7.6 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। प्राइवेट बैंकों में, सबसे अधिक ब्याज यही ऑफर कर रहा है। निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की राशि 5 सालों में बढ़कर 2.19 लाख रुपये हो जाती है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने टैक्स सेविंग FD पर 7.20 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंकों में फिलहाल ये दोनों ही सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करते हैं। इस दर से निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की राशि पांच सालों में बढ़कर 2.14 लाख रुपये हो जाएगी।
डॉएचे बैंक अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग एफडी पर 7 फीसदी तक का ब्याज दर दे रहा। यह विदेशी बैंकों में सबसे अधिक ब्याज दरें देने वाला बैंक है। इस दर पर 1.5 लाख रुपये का निवेश पांच सालों में बढ़कर 2.12 लाख रुपये हो जाएगा।
यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए छह हफ्ते का समय दिया है। इन छह हफ्तों तक हाईकोर्ट का फैसला स्थगित रहेगा।
इंडसइंड बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने टैक्स सेविंग एफडी पर 6.75 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। इस दर पर 1.5 लाख रुपये का निवेश पांच सालों में बढ़कर 2.10 लाख रुपये हो जाएगा।
छोटे प्राइवेट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए अपने एफडी पर अधिक ब्याज कर रहे हैं। बैंकों के डूबने यां बंद होने की स्थिति में RBI की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से 5 लाख रुपये तक की जमा राशि की वापसी की गारंटी होती है।