Stock Market : एक अन्य उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह के दौरान बाजार जैसे-तैसे बढ़त के साथ बंद हो सका। टेक्नोलॉजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और तेल और गैस सेक्टर हरे निशान में बने रहे। वहीं, हेल्थकेयर, ऑटो और चुनिंदा एफएमसीजी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। मिलेजुले तिमाही नतीजे, यूनियन बजट (Union Budget 2023) से कोई बड़ी उम्मीदें नहीं होने, एफआईआई की बिकवाली, फेड के सख्त रुख और चीन की तरफ से उम्मीदों के कारण बाजार एक रेंज में बने हुए हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोमवार को बाजार सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा।
Stock Market : बजट से पहले शेयर बाजार में करनी है कमाई, तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर – Stock Market want to Earn in stocks before budget Keep an eye on these 10 factors
बीएसई सेंसेक्स इस सप्ताह 361 अंक बढ़कर 60,622 पर और निफ्टी50 71 अंक मजबूत होकर 18,028 पर पहुंच गया। हालांकि, Nifty Midcap 100 और Smallcap 100 इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई।
जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (रिसर्च) विनोद नायर ने कहा, “आईटी और बैंकिंग ब्लूचिप कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं। आगे आने वाले नतीजों और ग्लोबल संकेतों से अगले सप्ताह बाजार की चाn तय होगी।” 26 जनवरी को बाजार बंद रहेगा।
इन 10 अहम फैक्टर्स पर रहेगी बाजार की नजर :
कॉर्पोरेट अर्निंग्स
Corporate Earnings : अगले सप्ताह 300 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इनमें मुख्य रूप से एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बजाज ऑटो, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी शामिल हैं।
अमेरिका में चौथी तिमाही का जीडीपी अनुमान
US Q4CY22 GDP Estimates : इनवेस्टर्स की नजर अमेरिका में 2022 की चौथी तिमाही के पहले जीडीपी अनुमान पर रहेगी, जो 26 जनवरी को आना है। इससे फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के दरों में बढ़ोतरी के बीच दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की प्रगति के बारे में पता चलेगा। पिछली तिमाही में अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ 3.2 फीसदी रही थी।
ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक डेटा
अगले हफ्ते आएंगे ये ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक डेटा :
तेल की कीमतें
Oil Prices : तेल की कीमतों में जारी तेजी के क्रम में, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 4 जनवरी के बाद लगभग 10 डॉलर मजबूत हो चुका है। चीन के कोविड से जुड़ी बंदिशों में कमी से तेल को सपोर्ट मिल रहा है। पिछले हफ्ते कीमतें लगभग 3 फीसदी मजबूत हो चुकी हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर कीमतों में तेजी बनी रहती है तो हमारे बाजार के लिए चिंता हो सकती है।
घरेलू इकोनॉमिक डेटा
घरेलू मोर्चे पर, 13 जनवरी को समाप्त पखवाड़े के बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ से जुड़े डेडा आएंगे जो शुक्रवार को जारी होने हैं। इसके साथ ही, 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े भी इसी दिन जारी होंगे।
Multibagger Stock: इतनी तेज बनाया करोड़पति कि सफाई देनी पड़ गई, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर
एफआईआई निवेश
FII Flow : फॉरेन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स एक और सप्ताह बिकवाल बने रहे, लेकिन बिकवाली में कमी आई है। एक्सपर्ट्स को लगता है कि एफआईआई चीन और हॉन्गकॉन्ग जैसे एशिया के दूसरे सस्ते बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। भारत इन दिनों में महंगा बाजार लग रहा है। FIIs
20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान एफआईआई ने इक्विटीज में 2,461.03 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हफ्ते में सबसे ज्यादा 2,002.25 करोड़ रुपये की बिकवाली शुक्रवार को की गई। जनवरी में अभी तक एफआईआई भारतीय इक्विटीज में लगभग 19,880.11 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं।
टेक्निकल व्यू
Technical View : निफ्टी 50 ने डेली चार्ट्स पर लोअर हाई लोअर लो के साथ बियरिश कैंडिल बनाया है। वहीं वीकली स्केल पर लगातार दूसरे सेशन में हाइयर हाई हाइयर लो फॉर्मेशन के साथ डोजी काइंड पैटर्न बनाया है। इससे आगे तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीत तगड़ी जंग के संकेत मिल रहे हैं।
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने कहा, “तकनीक रूप से निफ्टी 17,800-18,250 की ट्रेडिंग रेंज में है, लेकिन यह घटती जा रही है। इसलिए हम एक ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन की उम्मीद कर सकते हैं। यह मूव 2022 के जैसा है, जब निफ्टी ने जनवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते में डोजी कैंडिल्स बनाए थे। उसके बाद चौथे सप्ताह में तेजी देखने को मिली थी।” उन्हें लगता है कि निफ्टी ऊपर की तरफ 18,250 के 50-डीएमए से ऊपर जा सकता है। फिर हम 18,500 और 18,650 के स्तरों तक रैली देख सकते हैं। नीचे की तरफ, 18,040–17,940 की 20 और 100-डीएमए का क्लस्टर तात्कालिक डिमांड जोन है, वहीं 17,800 पर सपोर्ट बना हुआ है।
मासिक एफएंडओ एक्सपायरी वीक
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑप्शन डेटा से स्पष्ट रूप से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी को 18,100-18,200 के स्तरों पर रेजिस्टैंस मिल सकता है, वहीं 18,000-17,800 के एरिया पर सपोर्ट है। आने वाले दिनों में यही रेंज रह सकती है। उन्होंने कहा कि 18,100 पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट है, उसके बाद 18,500 स्ट्राइक और 18,200 स्ट्राइक पर है। वहीं पुट के मामले में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 18,100 स्ट्राइक पर है, उसके बाद 18,000 और 17,800 की स्ट्राइक पर है।
India VIX : सप्ताह के दौरान इंडिया विक्स 4.63 फीसदी घटकर 13.79 के स्तर पर आ गया है, जो पहले 14.46 के स्तर पर था। इससे तेजड़ियों को सपोर्ट मिला है, साथ ही सपोर्ट आधारित खरीदारी भी दिखी है। एक्सपर्ट्स नेकहा कि अगर VIX 14 के स्तर से नीचे बना रहता है तो बाजार में आगे और स्थिरता आ सकती है।
कॉर्पोरेट एक्शन
अगले हफ्ते इन कॉर्पोरेट एक्शंस पर रहेगी बाजार की नजर :
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।