BSNL का तगड़ा सबसे सस्ता 130 रुपये का प्लान, पूरे साल जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन, इंटरनेट और SMS सब फ्री – BSNL 130 monthly cost annual plan gives 12 month validity sim active for one year unlimited call sms internet data free

BSNL Cheapest Rupees 1570 Annual Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) ग्राहकों के बीच अपने सस्ते और वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के लिए जाना जाता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें पूरे साले के लिए सिम को एक्टिव रखना है। वह पूरे साल के लिए कम पैसा चुकाकर वैलिडिटी पा सकते हैं। यहां आपको बीएसएनएल के ऐसे ही 365 दिनों की वैलिडिटी वाले जबरदस्त प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में एक बार रिचार्ज कराके आपको पूरे 12 महीनों की वैलिडिटी मिल जाएगी। अगर पूरे साल मिलने वाले डेटा की बात करें तो इसमें 730GB डेटा मिलेगा। सालाना प्लान की एक महीने की कॉस्ट की बात करें तो ये काफी किफायती प्लान साबित होते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान की खासियत..

बीएसएनएल का 1570 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 1,570 Prepaid Recharge Plan)

BSNL के सालाना प्लान की कीमत 1,570 रुपये है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी है यानी आप अपना फोन 12 महीने चला सकते हैं। आपका सिम पूरे साल यानी 365 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें पूरे साल सस्ते में अपनी सिम को एक्टिव रखना है। इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा 1570 का रिचार्ज करवाने के बाद आपको Unlimited Calling की सर्विस भी मिलती है।

ये है अन्य फायदे

इस प्लान में आप पूरे साल जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। आपका फोन कभी भी नहीं कटेगा। यहीं नहीं इस प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा। जब आपका रोजाना का डेटा खत्म हो जाएगा तो भी इंटरनेट रुकेगा नहीं, बल्कि इसकी स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी। इस प्लान में रोजाना मुफ्त 100 SMS भी मिलते हैं।

ये है इस प्लान का मंथली खर्च

बीएसएनएल के इस प्लान में हर महीने आने वाले खर्च की बात करें तो इस प्लान की कॉस्ट 130 रुपये आएगी। 130 रुपये में आप पूरे साल अपने परिवार, दोस्तों, बच्चों से जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। आपको फोन कटने या रिचार्ज खत्म होने का डर नहीं होगा। ये सालाना रिचार्ज एक बार चार्ज करने पर आपको महंगा लग सकता है लेकिन अगर इसकी हर महीने की कॉस्ट निकाले और इसे अन्य मंथली प्लान से तुलना करें तो ये काफी किफायती प्लान है।

NSE CO-LOCATION CASE: NSE पर लगा 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, SEBI को जांच का आदेश

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *