Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में कमाई के लिए इन लेवल्स का रखें ध्यान – Stock market- Nifty- Keep these levels in mind for earning in Bank Nifty

SGX NIFTY से संकेत मिल रहे है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ होती दिख सकती है। आज ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। वहीं 20 जनवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स-निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। एफएमसीजी, ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल और चुनिंदा टेक्नोलॉजी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 237 अंकों की गिरावट के साथ 60622 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 80 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था। ऐसे में आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन स्तरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी की चाल

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 18110-18161 और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 18206-18245/284 है। इसका पहला बेस जोन 18018-17958 और दूसरा बड़ा बेस जोन 17921-17888 (100 DEMA) है। बजट और नतीजों को देखते हुए सबसे अहम हफ्ता शुरू हुआ है। नीचे 18000 का जोन और ऊपर 18200 काफी अहम स्तर है। 18000-100 पुट में सबसे ज्यादा OI- 77 लाख+63 लाख का है। जबकि 18100-200 जोन में सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग है। पहला बेस टूटने से पहले शॉर्ट नहीं करें ऊपर 18100-110 अहम है। 18110 के ऊपर टिके तो 18161-206 भी संभव है। पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें । 18206 के ऊपर तेजी बढ़ेगी।

Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

क्या होगा बैंक निफ्टी का हाल

वहीं बैंक निफ्टी आज कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 42704-42869 और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 43033-43148/353 है । वहीं पहला बेस 42367-42290 पर है। इसका पहला बड़ा बेस जोन 42181-41756

पर है। शुक्रवार को अहम रोल रहा, 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ है। आज ICICI और कोटक बैंक के असर पर नजर दिखेगा। खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। 42704 के ऊपर तेजी बढ़ेगी जिसके बाद बैंक निफ्टी में 42869-43033 के स्तर संभव है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *