Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर – Stocks in news tata motors bharti airtel sun pharma nazara tech rvnl share price

आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं।

खबरों वाले शेयर न चूके नजर

Tata Motors : तीसरी तिमाही में कंपनी को 285 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल सामान तिमाही में कुल 1,516 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछली तिमाही में कंपनी को 945 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंसोलिडेटेड बिक्री सालाना आधार पर 14% और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3% बढ़कर 82,738 करोड़ रुपये रही है।

Bharti Airtel : कंपनी ने 7 सर्कल में टैरिफ प्लान महंगा कर दिया है. CNBC-TV18 ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 99-111 रुपये के मिनिमम प्लान को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मीटर्ड टैरफि को बंद कर दिया गया है. इसके बाद अब 7 सर्कल में न्यूनतम 155 रुपये का प्लान लाया गया है.

Indus Towers : दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा 708.2 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 1.570.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 2.3% घटकर 6,765 करोड़ रुपये रही है । जबकि, कामकाजी मुनाफा भी 68% घटकर 1,185.8 करोड़ रुपये रहा है। बता दें कि Q3 में प्रोमोटर शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। कंपनी ने वोडफोन के बकाया चुकाने पर संदेह जाहिर किया है। वोडाफोन की बकाया 2,298 करोड़ रुपए रकम को बट्टे खाते में डाला है।

Budget picks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं 20% तक रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Nazara Technologies : दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 76% की ग्रोथ दर्ज की है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 18.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय भी 69.4% की बढ़ोतरी के साथ 315 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि, ऑपरेटिंग मुनाफा भी सालाना आधार पर 3.4% की बढ़ोतरी के साथ 30.1 करोड़ रुपये पर रही है।

TRIVENI ENGINEERING & Industries:  शुगर कारोबार में 90 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी है। जबकि पावर ट्रांसमिशन कारोबार में `100 करोड़ रुपए निवेश को मंजूरी मिली है।

RVNL: दक्षिण रेलवे से 38.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

SUN PHARMA:US जेनेरिक कारोबार में प्राइसिंग का दबाव देखने को मिल रहा है। कीमतों पर दबाव और नए अधिग्रहण से ऑपरेटिंग इनकम में कमी आई है।

TVS Motor : तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 22% बढ़कर 352.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। महंगे कच्चे माल के बावजूद भी कंपनी के मुनाफे में इतनी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान आय में 14.7% की ग्रोथ रही है और ये 6,545 करोड़ रुपये पर है।

आज आने वाले नतीजे

आज 25 जनवरी को Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddy’s Laboratories, Cipla, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Chennai Petroleum Corporation, Dixon Technologies, DLF, Embassy Office Parks REIT, Equitas Holdings, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Jyothy Labs, Olectra Greentech, Patanjali Foods, Tata Elxsi, TeamLease Services, Torrent Pharmaceuticals और VIP Industries के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे आएंगे।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *