ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, एशिया में बढ़त पर कामकाज, SGX NIFTY में भी हल्की मजबूती – Good signals from the global market work on the rise in Asia slight strength in SGX NIFTY

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में बढ़त पर कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY में भी आधा परसेंट से ज्यादा की मजबूती दिखा रहे है। अमेरिकी बाजार कल चढ़कर बंद हुए थे। डाओ में लगातार पांचवें दिन उछाल देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस लगातार पांचवें दिन भी बढ़ते के साथ बंद होने में कामयाब रहा। अनुमान से बेहतर GDP आंकड़ों का असर बाजार में दिखा। नैस्डैक भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। गुरुवार को डाओ जोंस 205 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। S&P इंडेक्स भी 1.10% की बढ़त और नैस्डैक 1.76% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कमजोर आंकड़ों के बाद माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 4% गिरा। टेस्ला को Q4 में $1772 करोड़ की आय हुई है । इधऱ IBM कर्मचारियों की संख्या 1.50% घटाएगा। ग्लोबल वर्कफोर्स से SAP 2.5% लोगों की छंटनी करेगा । आज US के कोर PCE प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आएंगे । 31 जनवरी -1 फरवरी को अमेरिकी फेड की बैठक होगी। 1 फरवरी को US में दरें 0.25% बढ़ने की उम्मीद है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 58.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 27,381.18 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 22,588.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *