परसों देश का बजट आयेगा। बजट 2023 (Budget 2023) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) का फोकस कहां रहेगा। बजट से पहले बाजार में कमाई की क्या स्ट्रैटेजी रखनी है। इन्हीं मुद्दों पर आज सीएनबीसी-आवाज़ से चर्चा के दौरान एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट के सीई त्रिदीप भट्टाचार्य (Trideep Bhattacharya, CIO, Edelweiss Asset Management) ने कहा ये चुनाव से पहले सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। इसको स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि अगले बजट से पहले देश में आम चुनाव होंगे। लिहाजा इसमें हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश वित्तमंत्री और सरकार की तरफ की जायेगी।
बजट 2023: बजट में पॉलिसी रिफॉर्म पर दिख सकता है सरकार का जोर – त्रिदीप भट्टाचार्य, Edelweiss Asset Management – Budget 2023 Policy reforms may be the focus of the budget Trideep Bhattacharya Edelweiss Asset Management
फिस्कल कंसोलिडेशन और पॉलिसी रिफॉर्म पर हो सकता है सरकार का जोर
उन्होंने कहा कि अबकी बार आम चुनावों से पहले ये बजट पेश किया जा रहा है। मुझे लगता है कि बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर सरकार का फोकस दिखाई दे सकता है। इसके अलावा बजट में पॉलिसी रिफॉर्म पर भी सरकार जोर दे सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इससे कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेजी आने की उम्मीद है। लेकिन साथ ही ये भी कहा कि LTCG में शायद कोई बदलाव ना हो।
बैंकों में निवेश रहेगा फायदेमंद
बजट से पहले बाजार में मची उथल-पुथल में किन सेक्टर पर में पैसा लगाना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे बाजार में भी हमें बैंकों की स्थिति अच्छी लग रही है। निवेशक के रूप में अच्छे बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। हम बैंकों से 14% तक क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि ब्याज दरों से जुड़े सेक्टर वाले शेयरों में थोड़ी सुस्ती नजर आ सकती है।
इंफ्रा सेक्टर से जुड़े शेयरों में होगी कमाई
सीमेंट सेक्टर के बारे में बोलते हुए त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि सीमेंट इंडस्ट्री की रूप-रेखा में बदलाव आ रहा है। लेकिन इंफ्रा से जुड़े शेयर्स पर नजरें रहनी चाहिए। हमारा मानना है कि बजट के बाद इंफ्रा से जुड़ी कंपनियों में आगे तेजी की उम्मीद की जा सकती है।
ऑटो और आईटी पर क्या है नजरिया
ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में बाजार में पिछले साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी। लेकिन इस समय ऑटो पर हमारा न्यूट्रल नजरिया है। हालांकि आईटी पर उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर पर हमारा बुलिश नजरिया है। इसमें थोड़ा इंतजार करने के बाद 3-4 महीने में अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करने का मौका मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )