Amul milk prices : अमूल का दूध 3 रुपये प्रति लीटर तक हुआ महंगा, जानिए नई कीमतें – Amul hikes milk prices GCMMF announced a hike of up to Rupees 3 per litre on fresh milk

Amul hikes milk prices : अमूल ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमूल ब्रांड के नाम से दूध बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटि मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार, 3 फरवरी को अपने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस बदलाव के साथ, अब अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा अमूल ताजा (Amul Taaza) 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल काउ मिल्क (Amul cow) 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 बफेलो मिल्क (Amul A2 buffalo milk) अब 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इन राज्यों में दूध बेचती है जीसीएमएमएफ

जीसीएमएमएफ (GCMMF) मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध की बिक्री करती है। कोऑपरेटिव रोजाना 150 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है, जिसमें से लगभग 40 लाख लीटर दिल्ली-एनसीआर में बिकता है।

बीते साल कितनी बढ़ाई थीं कीमतें

अमूल ने बीते साल अक्टूबर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थीं। अमूल ने कहा था, “दूध के उत्पादन और परिचालन की लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए कीमतों में इजाफा किया गया है। बीते साल की तुलना में मवेशियों का चारा लगभग 20 फीसदी बढ़ गया है।”

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *