Taking stock: सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी स्मार्ट रिकवरी, जानिये 6 फरवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल – Taking stock Sensex Nifty make a smart recovery Know how Nifty will move on February 6

अडानी समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव से बाजार भी आज भी काफी उतार-चढ़ाव रहा। बेंचमार्क इंडेक्सेस 2 फरवरी को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में रैली से भी बाजार को सहारा मिला। क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में विश्वास जताने, अमेरिकी शेयर बाजारों में आई तेजी और बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी का बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 17,854.05 पर पहुंच गया। जबकि बीएसई का सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत चढ़कर 60,841.88 पर पहुंच गया। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 249.65 अंक या 1.41 प्रतिशत बढ़कर 17,854 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक दिन के दौरान निवेशकों की संपत्ति 99,000 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक बढ़ गई।

Geojit Financial Services के विनोद नायर ने कहा “बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। इसकी वजह ये है कि फेड के बयान से ऐसा संकेत मिल रहा है हम रेट हाईक साइकल के अंतिम चरण में हैं।”

“बड़ी फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज (Total Energies) के भरोसेमंद बयान के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई। जिससे बाजार के रुझानों में तेजी नजर आई। हालांकि तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों की वजह से फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।”

सोमवार 6 फरवरी को कैसा रहेगा बाजार (Outlook for February 6)

Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी ने कहा कि पिछले हफ्ते निफ्टी ने इंट्रावीक आधार पर अपने 40 WEMA को तोड़ दिया था। हालांकि नीचे के 200 डीएमए के पास इसे सपोर्ट मिला। उस लेवल से इसमें रिकवरी देखने को मिली।

अडानी ग्रुप मामले में FM ने कहा – SBI और LIC का अडानी ग्रुप में लिमिट एक्सपोजर, दोनों ने जारी किया विस्तृत बयान

इस रिकवरी में 03 फरवरी को और मोंमेंटम नजर आया। इसके बाद इंडेक्स 17,650-17,700 के रेजिस्टेंस जोन को पार कर गया। इसका नतीजा ये हुआ कि निफ्टी 20 डीएमए से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इससे लगता है कि ये ऊपर की तरफ चढ़ने पर 18,000 के लेवल को छू सकता है। दूसरी ओर इसमें गिरावट आने पर नियर टर्म सपोर्ट 17,700 के स्तर पर नजर आ रहा। जबकि मुख्य सपोर्ट 17,350 पर दिख रहा है।

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि डेली चार्ट पर इंडेक्स ने फॉलिंग चैनल के अंदर दायरे में कोराबार करना जारी रखा है। हालांकि हमें लगता है कि डेली चार्ट पर इंडेक्स को ऊपर जाने से पहले फॉलिंग चैनल के लोअर बैंड पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

निकट अवधि में इंडेक्स 17,950-18,000 की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है। जबकि इसमें गिरावट आने पर नीचे की तरफ 17,450 पर सपोर्ट दिख रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *