ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर, ज्यादातर एशियाई बाजार नरम, SGX NIFTY में भी दबाव – Signal from global market weak most Asian markets soft SGX NIFTY also under pressure

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार कर रहा है। SGX NIFYT और US FUTURES पर हल्का दबाव दिख रहा है। US बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे । इधर अमेरिका में नौकरियों के अच्छे आंकड़ों के बाद कच्चा तेल 3% फिसला है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दबाव में दिखे। डाओ जोन्स 128 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि लगातार दूसरे दिन डाओ जोन्स में दबाव दिखा है। नैस्डेक 1.50% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1% से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ ।

अमेरिका में बेरोजगारी की दर 3.5% से गिरकर 3.4% पर रहा है। 1969 के बाद US में बेरोजगारी में सबसे बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिला। जनवरी में 517000 नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े रहे । दिसंबर में 260000 पर नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े थे। कल US ट्रेड बैलेंस के आंकड़े आएंगे।

मस्क को क्लीनचिट

2018 के टेस्ला ट्वीट मामले में एलन मस्क को क्लीनचिट मिली है। यूएस कोर्ट ने कहा है कि एलन मस्क, टेस्ला ने निवेशकों धोखा नहीं दिया । बता दें कि निवेशकों ने एलन मस्क पर धोखा देने का आरोप लगाया था । 2018 में टेस्ला ट्वीट को लेकर धोखा देने का आरोप लगाया था।

किस मामले में मस्क को क्लीनचिट?

एलन मस्क ने अगस्त 2018 में ट्वीट किया था। टेस्ला को निजी कंपनी बनाने की बात कही थी । ट्वीट में $7200 Cr जुटाने की बात की थी। एलन मस्क ने सौदा जल्द होने की बात भी कही थी। टेस्ला 2018 में प्रोडक्शन की समस्या में जूझ रही थी।

Stock Market Today Live: SGX NIFYT दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

सोमवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते भी क्रूड ऑयल करीब 8% की गिरावट के साथ ही तीन हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर फिसल चुका था। आज ब्रेंट फ्यूचर्स 0.2% की तेजी के साथ 80.10 डॉलर प्रति बैरल के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, WTI फ्यूचर्स भी इतनी ही गिरावट के साथ 73.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 11.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 27,801.97 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.90 फीसदी गिरकर 15,455.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 21,217.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3,237.59 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *