Tata Steel Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 2,502 करोड़ का घाटा, खर्च बढ़ने के चलते लॉस में आई कंपनी – Tata Steel Q3 Result slips into red posts Rs 2501 95 crore loss in Q3

इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में उसका खर्च 48,666.02 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशन से उसका राजस्व सालाना आधार पर 60,783.11 करोड़ रुपये से 6.08 प्रतिशत गिरकर 57,083.56 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान, EBITDA 4,154 करोड़ रुपये था, जिसमें 7 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *