ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया में शुरुआती कमजोरी, SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज – Mixed signals from global markets initial weakness in Asia flat trading in SGX NIFTY

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। एशिया में शुरुआती कमजोरी दिखी है। SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज कर रहा है । उधर, US FUTURES में आज हल्की रिकवरी आई है। अमेरिकी बाजार कल डेढ़ परसेंट तक गिरकर बंद हुए थे। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ में 207 और नैस्डेक में 203 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। S&P 1.11% गिरकर 4117 के स्तर पर बंद हुआ। गूगल के AI इवेंट के बाद शेयर लुढ़का है। अल्फाबेट के शेयर में 7% की गिरावट आई है। गूगल ने नए AI चैटबॉट का प्रदर्शन किया है। मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट का AI इवेंट था । डिजनी 7000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा।

US फ्यूचर्स में मामूली तेजी आई है। US में अभी और ब्याज दरें बढ़ सकती हैं । महंगाई पर सख्ती का सिलसिला जारी रहेगा। FITCH का अनुमान है कि चीन का GDP ग्रोथ इस साल 5% संभव है।

कच्चे तेल में उछाल

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली है।  ब्रेंट का भाव 1.40 डॉलर प्रति बैरल यानी 1.7% की बढ़त के साथ 85.09 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि WTI क्रूड का भाव 1.33 डॉलर यानी 1.7% की बढ़त के साथ 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 13.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 27,479.86 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.31 फीसदी टूटकर 15,569.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21,378.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 3,255.56 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *