ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार 1% तक गिरे, SGX NIFTY में भी गिरावट – global market week asian market fell by 1 percent SGX NIFTY also declined

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार एक परसेंट तक गिरे है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट फिसला है। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। पिछले हफ्ते डाओ जोन्स 0.17% लुढ़का था जबकि S&P 500 इंडेक्स 1.11% लुढ़का था । वही नैस्डेक पिछले हफ्ते 2.41% गिरा था। अमेरिका के महंगाई के आंकड़े कल आएंगे। बता दें कि जनवरी में US में महंगाई दर 6.2% रहने का अनुमान किया गया है। दिसंबर में अमेरिका मेंमहंगाई दर 6.5% थी । वहीं कोर महंगाई दर भी 5.7% से गिरकर 5.5% संभव है।

WoW ने कहा है कि फेड फंड रेस्ट 4.9% से बढ़कर 5.15% पर आ सकता है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.74% पर पहुंची है। इस बीच US कंज्यूमर सेंटिमेंट फरवरी में 13 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचाहै। फरवरी में 66.4 पर US कंज्यूमर सेंटिमेंट पहुंचा है। जबकि जनवरी में यह 64.9 के स्तर पर था ।

ताव में आया क्रूड

1 हफ्ते में कच्चा तेल करीब 8% चढ़ा है जबकि ब्रेंट में $86 के करीब कारोबार हो रहा है। वहीं आजब्रेंट का भाव $85.94 तक पहुंचा है। शुक्रवार को ब्रेंट करीब 2.25% चढ़ा था। WTI में भी $79 के ऊपर कारोबार कर रहा है। रूस के उत्पादन घटाने के एलान से क्रूड के भाव चढ़े है। रूस ने कहा है कि मार्च में 5 लाख BPD तक उत्पादन घटाएंगे। इस बीच सऊदी अरब ने एशिया के लिए कीमतें बढ़ाई है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 29.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,354.81 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.59 फीसदी गिरकर 15,494.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 20,944.93 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है । वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3,272.10 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *