Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं जोरदार रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल – Hot Stocks- Bet on Godrej Properties-SRF for big return in short term

Hot Stocks: आडानी मामले के चलते बाजार में पिछले हफ्तों के दौरान काफी उठापटक देखने के मिली। लेकिन अब बाजार में स्थिरता आती दिख रही है। ये तूफान काफी हद तक बीत चुका है और बाजार भी इसके अधिकांश दर्द को पचा चुका है। इस समय बाजार एक अहम मोड़ पर दिख रहा है। अब बाजार को अगले मूव के लिए एक ठोस ट्रिगर का इंतजार है। हालांकि बाजार में इस समय किसी भी तरफ का ब्रेकआउट मुमकिन है। लेकिन हम निश्चिततौर पर तेजी ही देखना चाहेंगे। इस समय 18000 का स्तर काफी अहम नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर और तेजी आती दिखेगी।

अगर निफ्टी 18000 का स्तर पर कर लेता है तो फिर करेक्शन के एक लंबे दौर के बीतने की पुष्टि होगी। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17800 – 17700 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी को 18000 का स्तर पार करना है तो हैवीवेट बैंकिंग स्पेस की भूमिका बड़ी अहम होगी। अब जब तक बैंकिंग शेयरों से सपोर्ट नहीं मिलता निफ्टी में कोई बड़ी तेजी नहीं आएगी। पिछले हफ्ते बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। ऐसे में निफ्टी 18000 की बाधा पार करने में कामयाब नहीं रहा। उम्मीद है कि आगे निफ्टी अपनी खोई ताकत हासिल करते हुए एक बार फिर से जोश में दिखेगा।

Angel One के समीत चव्हाण की टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स

SRF: Buy | LTP: Rs 2,289.4 | समीत चव्हाण का कहना है कि COVID -19 के बाद के दौर में जोरदार तेजी दिखाने के बाद पिछले कुछ महीनों के दौरान पूरे केमिकल सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली है। इस पूरे पॉकेट में आउटपरफॉर्मर रहे SRF में भी कलेंडर ईयर 2022 की दूसरी छमाही में एक अच्छा प्राइस और टाइम करेक्शन देखने को मिला है। शुक्रवार को इस शेयर में डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश फ्लैग पैटर्न बनता दिखा। इसके साथ ही इस स्टॉक के वॉल्यूम में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली जो स्टॉक में निचले स्तरों से हुई अच्छी खरीदारी का संकेत है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर 2370 रुपए के ट्रेडिंग टारगेट के लिए 2230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Godrej Properties: Buy | LTP: Rs 1,208.75 |समीत चव्हाण की राय है कि अक्टूबर 2021 में ऑलटाइम हाई छूने के बाद से ही ये स्टॉक सुस्त दिख रहा है। वर्तमान ये शेयर 1150 –1200 के जोन में स्थिति अपने मल्टी ईयर सपोर्ट के आसपास दिख रहा है।

शुक्रवार को जिस तरह से इस स्टॉक ने पूरे कारोबारी सत्र में मजबूती दिखाई है उससे संकेत मिलता है कि ये शेयर अब आगे और तेजी के लिए तैयार है। डेली टाइम फ्रेम पर ये स्टॉक अपने 20-day EMA (1194 रुपए) के ऊपर दिख रहा है। इससे भी आगे और तेजी की उम्मीद बन रही है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर 1300 रुपए के ट्रेडिंग टारगेट के लिए 1160 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *