Market today: बाजार में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी आज करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 61032 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159 अंक चढ़कर 17930 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 41600 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी आज 366 अंक चढ़कर 41648 पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा खरीदारी IT,मेटल और FMCG शेयरों मे रही। वहीं, रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखी गई। मिडकैप 84 अंक गिरकर 30482 पर बंद हुआ है।
Taking stocks: सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% की तेजी के साथ हुए बंद, जानिए 15 फरवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल – Taking stocks-Sensex-Nifty closed with gain of 1 percent-know how they can move on February 15
निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बढ़त रही। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 82.76 के स्तर पर बंद हुआ है। यूपीएल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
जियोजीत फाइनेंशिल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के विनोद नायर का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिली। निवेशकों को आज आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों का इंतजार है। रिटेल इंफ्लेशन के दिए दर्द को थोक महंगाई में आई नरमी के मरहम ने कुछ हल्का कर दिया है। अमेरिका में महंगाई कम होने की उम्मीद में आज आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। अगर अमेरिका में महंगाई में कमी आती है तो फेड के रवैये में नरमी आने की उम्मीद है।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की। आज पूरे दिन इसमें बढ़त होती रही। कारोबार के अंत में ये दिन के हाई के करीब बंद हुआ। डेली चार्ट पर नजर डालें तो साफ होता है कि निफ्टी 17850 –17900 की पहली बाधा के ऊपर बंद हुआ है। ये तेजड़ियों के लिए एक शुभ संकेत है। इसके अलावा ऑवरली बोलिंजर बैंड्स ( Bollinger bands) में विस्तार देखने को मिल रहा है जो बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत है। निफ्टी के बैंड के ऊपरी छोर की तरफ ट्रेड करने से आगे बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने के भी संकेत मिल रहे हैं।
डेली मोमेंटम इंडीकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है ये भी तेजी कायम रहने का संकेत है। ऐसे में प्राइस और मोमेंटम दोनों की इंडीकेटर निफ्टी में और तेजी आने के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी अब हमें जल्द ही 18,100 का स्तर पर छूता दिख सकता है।
सैम्को सिक्योरिटीज के रोहन पाटिल का कहना है कि अच्छी शुरुआत के बाद आज निफ्टी में दिन आगे बढ़ने को साथ ही तेजी आती गई। 17880 के आसपास के इंट्राडे बाधा को पार करने के बाद ये तेजी और बढ़ती नजर आई। आज निफ्टी अपने 9 कारोबारी सत्रों के हाई पर बंद हुआ है। इसमें आज एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है। अब निफ्टी के लिए 18000 –18050 के करीब बड़ी बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17800 – 17650 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी नीचे की तरफ 17500 तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।