Global market: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत,अमेरिका में बढ़ती महंगाई ने ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी थमने की उम्मीद तोड़ी – Global market-Weak signals from global markets-inflation up in US

Global market:अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। जनवरी में US महंगाई के आंकड़े उम्मीद से अधिक रहे हैं। कल डाओ और S&P गिरावट के साथ हुए बंद हुए वहीं, नैस्डेक आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी में हल्की गिरावट है। US में महंगाई में नरमी तो आई है लेकिन ये अब भी अनुमान से ज्यादा रही है। अमेरिका में जनवरी में CPI (रिटेल महंगाई) 6.2 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 6.4 फीसदी रही है। वहीं, जनवरी में कोर महंगाई 5.5 फीसदी अनुमान के मुकाबले 5.6 फीसदी पर है।

हाउसिंग और ऊंचे रेंटल की वजह से बढ़ी महंगाई

हाउसिंग और ऊंचे रेंटल की वजह से महंगाई बढ़ी है। 1982 के बाद हाउसिंग इंफ्लेशन सबसे ज्यादा रहा है। महंगाई आंकड़ों के बाद यूएस फेड के टर्मिनल रेट 5.5 फीसदी तक जाने के संकेत मिले हैं। फेड के अधिकारियों के दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

महंगाई आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजारों की चाल मिलीजुली

रिटेल महंगाई आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजारों की चाल मिलीजुली रही। उम्मीद के विपरीत जनवरी में अमेरिका में महंगाई बढ़ती दिखी है। जिससे ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी थमने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4,136.17 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 11960.15 अंक पर जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 34089.40 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, ओपनिंग बेल से पहले इन पर डाल लें एक नजर

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 63 अंक की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 27,491.51 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.14 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.19 फीसदी गिरकर 15,467.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 20,745.13 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,277.13 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *