Trade setup: कल 15 फरवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में आई अच्छी खरीदारी के दम पर निफ्टी इस साल 24 जनवरी के बाद पहली बार 18000 के अपने मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। एफएमसीजी को छोड़कर कल लगभग सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 243 अंकों की बढ़त के साथ 61275 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 86 अंकों की तेजी लेकर 18016 के स्तर पर बंद हुआ था। कल इसने डेली चार्ट पर एक और बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। कल के कारोबार में निफ्टी डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के साथ ही 17960 पर स्थित 50 DEMA (days exponential moving average) के ऊपर बंद हुआ था।
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी – Trade setup for today- share market-market outlook-market today-intrady calls-trading strategy for feb 16
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी 17950 के आसपास स्थित डाउनस्लोपिंग ट्रेंडलाइन (कनेक्टेड लोअरटॉप्स) को पार करके बंद हुआ है। इस पैटर्न से संकेत मिलता है कि अब निफ्टी ऊपर की ओर स्थित एक बड़ी बाधा को पार करके टिकाऊ तेजी के लिए तैयार है। ये एक अच्छा संकेत है। नागराज का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की बाधा के टूटने और निफ्टी के ओवरऑल पॉजिटिव चार्ट सेटअप से संकेत मिलता है कि अब निफ्टी में और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में अगली बाधा 18250 पर दिख रही है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17850 पर सपोर्ट दिख रहा है।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। Nifty Midcap 100 और Smallcap 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी और 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए थे। कल को कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) भी 13.45 के स्तर से घटकर 12.86 पर आ गया था। कल इसमें 4.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17899 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17856 और 17788 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18037 फिर 18079 और 18148 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41531 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41451 और 41321 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41790 फिर 41871 और 42000 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18200 की स्ट्राइक पर 93.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 20.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 51.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें JK Cement, HDFC, Power Grid Corporation of India, Reliance Industries, और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
83 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 83 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Torrent Power, Crompton Greaves Consumer Electricals, Apollo Hospitals Enterprise, PI Industries और Cummins India के नाम शामिल हैं।
13 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 13 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Britannia Industries, City Union Bank, Zydus Life Sciences, Glenmark Pharma और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।
29 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 29 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें MCX India, InterGlobe Aviation, Bata India, Bharat Forge और Honeywell Automation के नाम शामिल हैं।
68 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 68 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Reliance Industries, Bosch, Gujarat Gas, Info Edge (India)और Atul के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
15 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 432.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 516.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
16 फरवरी को NSE पर 4 स्टॉक BHEL,Punjab National Bank,Ambuja Cements और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
16 फरवरी को आने वाले नतीजे
आज यानी 16 फरवरी को नेस्ले इंडिया और शैफलर इंडिया के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।