रिलायंस जियो का तगड़ा 240 रुपये का प्लान, 12 महीने एक्टिव रहेगी सिम, नहीं कटेगा फोन, SMS और डेटा भी मुफ्त – reliance jio plan of rupees 2879 which gives 12 month validity active sim voice call data sms internet free in 240 monthly cost

Reliance Jio Annual Plan: काफी सारे ग्राहक ऐसे होते हैं जो एक ही मोबाइल में 2 सिम चलातै हैं। वह अपनी सिम को पूरे साल एक्टिव रखने के लिए सस्ते सालाना प्रीपेड प्लान की तलाश करते हैं। अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और अपने लिए सालाना प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपको बेस्ट सबसे सस्ते सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं। जियो के 2,879 रुपये वाले प्लान में आपकी सिम पूरे साल एक्टिव रहेगी। यही नहीं सिम एक्टिव रहने के साथ कई दूसरे फायदे जैसे अनलिमिटेड वॉइस कॉल, मुफ्त SMS और डेटा प्लान भी ग्राहकों को मिलेगा। अगर इस प्लान के हर महीने के खर्च को देखें तो वो सिर्फ 240 रुपये आएगा। यानी, 240 रुपये महीने के खर्च में आप पूरे साल सिम एक्टिव रख सकते हैं। ये फायदा आपका रेगुलर मंथली प्लान नहीं देगा।

रिलायंस जियो का 2,879 रुपये का प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Rupees 2879 Prepaid Plan)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 2,879 रुपये का सालाना प्लान है। जियो के 2,879 रुपये के प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। यानी, पूरे 365 दिन आपका प्लान एक्टिव रहेगा। आप साल में एक बार रिचार्ज कराएं और पूरे एक साल की छुट्टी हो जाएगी। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है। यानी, ग्राहकों को पूरे एक साल में 912.50GB डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले इंटरनेट डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी।

ये हैं इस प्लान के फायदे

जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी शामिल है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 5G का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इस प्लान में फ्री में 5जी डेटा भी मिलेगा।

Technical View : बैंकिंग शेयर और कमजोर हुए तो निफ्टी लुढ़क सकता है 17800 के नीचे

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *