Taking stocks: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 22 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल – Taking stocks-The market closed flat amidst ups and downs-know how it can move on February 22

Stock market: आज 21 फरवरी के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी दिनभर के उठापटक के बाद हल्की गिरावट को साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में Sensex अंक 18.82 यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60672.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty 17.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 17826.70 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 28 अंक गिरकर 40674 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 110 अंक गिरकर 30557 पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में करीब 1432 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि 1939 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में दबाव रहा है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 82.79 के स्तर पर बंद हुआ है।

एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। अगल-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इनके अलावा तेल-गैस, मेटल, हेल्थकेयर और आईटी में भी बिकवाली देखी गई है। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

22 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बाजार निगेटिव रुझान के साथ एक सीमित दायरे में बंधा दिखा। बाजार पर बढ़ती महंगाई और ब्याज दर, बढ़ता जियोपोलिटिकल तनाव और सुस्त पड़ती ग्रोथ का निगेटिव असर देखने को मिल रहा  है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया है जो बाजार के लिए निगेटिव है। अब जब तक निफ्टी 17900 के नीचे बना रहेगा तब तक सेंटीमेंट में कमजोरी बनी रहेगी, इसके चलते निफ्टी हमें नीचे की तरफ 17750-17700 तक जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17900 का स्तर पार कर लेता है तो फिर ये तेजी पुलबैक रैली का रूप ले सकती है और निफ्टी हमें 17950-18000 की तरफ जाता दिख सकता है।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि जो भी टेक्निकल संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि निफ्टी में 18150 –17650 की रेंज में कंसोलीडेशन होता रहेगा। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17920 –17950 पर रजिस्टेंस और नीचे की तरफ 17650 – 17600 पर सपोर्ट दिख रहा है।

बैंकिंग शेयरों से निवेशकों का हो रहा मोहभंग, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को बाद निफ्टी आज सपाट बंद हुआ है। चूंकि निफ्टी डेली चार्ट पर डिसेंडिंग चैनल में गिरता दिखा है ऐसे में इसका रुझान निगेटिव बना हुआ है। अब निफ्टी के लिए 17750 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ती दिखेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *