Gold Rate: आज सोना के दाम में आई गिरावट, ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव – Gold Silver Price falls 10 gram rate near rupees 56000 Silver price latest rate bullion market 23 february

Gold Silver Price Today 23rd February 2023: आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 299 रुपये गिरकर 56,197 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल 10 ग्राम सोने का भाव 56,496 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी आज गिरावट रही। सिल्वर का रेट 693 रुपये गिरकर 65,293 रुपये पर आ गया है।

56,000 रुपये के करीब आया गोल्ड  

गोल्ड 56,000 रुपये के करीब आग गया है। कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 298 रुपये की गिरवट आई। ये 51,477 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।

IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल बुधवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 23 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 56197 56496 -299
Gold 995 (23 कैरेट) 55972 56270 -298
Gold 916 (22 कैरेट) 51477 51750 -273
Gold 750 (18 कैरेट) 42148 42372 -224
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32875 33050 -175
Silver 999 65293 Rs/Kg 65986 Rs/Kg -693 Rs/Kg

गोल्ड का भाव – एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन हाल फिलहाल में इसमें करेक्शन आया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Stock Market Today Live: SGX निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *