हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा। एनएसई का निफ्टी 200 DMA के नीचे फिसल गया। बाजार खुलने के शुरुआती घंटों में निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। जबकि निफ्टी में बजट डे का निचला स्तर नजर आया है। वहीं ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ शेयरों पर खरीदारी और बिकवाली की राय दी है। इसमें SBI, MPHASIS, VOLTAS, CROMPTON CONSUMER और पावर सेक्टर के कुछ स्टॉक्स आज ब्रोकर्स के रडार पर हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।
Today’s Brokerage Top calls: एसबीआई, वोल्टाज, क्रॉम्प्टन कंज्यूमर, एनटीपीसी हैं ब्रोकर्स के रडार पर – Today Brokerage Top calls SBI MPHASIS VOLTAS CROMPTON CONSUMER NTPC on brokers radar
जेफरीज ने एसबीआई पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 760 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि US, UK में चेयरमैन, DMD, CFO स्तर की बैठक हुई है। अदाणी ग्रुप एक्सपोजर और कैपिटल जुटाने पर चर्चा हुई है। मैनेजमेंट के मुताबिक अदाणी ग्रुप के लोन पर रिस्क नहीं है। मैनेजमेंट के मुताबिक नया कैपिटल जुटाने की जरूरत नहीं है। लोन ग्रोथ 15-16% रहने की उम्मीद है जबकि NIM और RoA 1% बढ़ने की उम्मीद है।
सिटी ने एम्फैसिस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1705 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के बाद ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि चौथी तिमाही में मॉर्गेज बिजनेस मंद रह सकता है। जबकि ग्रोथ में सुधार नजर आ सकता है।
गोल्डमैन सैक्स ने वोल्टाज पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 840 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि गर्मी बढने की खबर से ये स्टॉक 15 दिनों में ही 15 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है।
NOMURA ON CROMPTON CONSUMER
नोमुरा ने क्रॉम्प्टन कंज्यूमर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 377 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अगले कुछ सालों में कंपनी की रेवन्यू ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रहेगी।
सिटी ने पावर सेक्टर पर राय देते हुए कहा है कि बिजली की मांग बेहतर रहने का अनुमान है। NTPC टॉप पिक में शामिल है। टाटा पावर और JSW एनर्जी पर बिकवाली की सलाह है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )