बाजार में रिकवरी अब बैंक निफ्टी के दम पर संभव- अनुज सिंघल – Recovery in the market is now possible on the basis of Bank Nifty – Anuj Singhal

बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। बाजार आज सेंसेक्स 12.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,398.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.60 यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 17,436.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और इंडेक्स में कहां और कैसे हो सकती है कमाई पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि भारतीय बाजारों में मजबूत डबल बॉटम बनने के संकेत मिल रहा है। निफ्टी ने फिर 200 DMA को हासिल किया है और यह ऊपर बंद हुआ। निफ्टी से पहले मिडकैप, स्मॉलकैप ने रिकवरी दिखाई है। हाल के निचले स्तरों को तोड़ने पर ही नई बिकवाली होगी। अगले कुछ दिन बाजार का टेक्सचर ‘रैली में खरीदारी’ का हुआ है। पोजीशनल सौदों में फरवरी के निचले स्तर 17,255 का SL रखें। बैंक निफ्टी ने रिकवरी में लीडरशिप के संकेत दिखाए है। भारतीय बाजारों को 4% बॉन्ड यील्ड के टेस्ट का सामना करना है।

ग्लोबल संकेत: भारत पर असर

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बॉन्ड यील्ड में बढ़त के बावजूद इमर्जिंग बाजारों में डर नहीं है। डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे स्थिर है। नैस्डेक फिर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ है और यह 50 DEMA पर पहुंचा है। दिन के शिखर पर कल निफ्टी IT बंद है और यह 50 DEMA हासिल किया है। निफ्टी IT की आज की चाल अहम है। इसका 20 DEMA 30,350 के स्तर पर है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि आज पहली गिरावट में खरीदारी होगी। 17,350 तक की पहली गिरावट को खरीदें है। लॉन्ग सौदों में 17,325 का SL रखें वहीं पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 17,255 का SL रखें। ट्रेड जैसे ग्रिप में आए SL ऊपर बढ़ाते रहें। जैसे निफ्टी 17,500 के ऊपर निकले है SL को बढ़ाकर 17,392 (200 DMA) पर लाएं। 17,325 के ऊपर शॉर्ट करने से बचें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि बाजार में रिकवरी अब बैंक निफ्टी के दम पर संभव है। इंट्राडे और पोजीशनल लॉन्ग सौदों पर 40,350 का SL रखें। शुरुआती या फिर इंट्राडे गिरावट में खरीदारी करें। अगर शुरुआती घंटे का निचला स्तर टूटा तो लॉन्ग सौदों से निकलें। कल का निचला स्तर टूटा तो शॉर्ट करने की सोचें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *