Stock Market News-SGX Nifty शुक्रवार को 89 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा। इससे संकेत मिलता है कि भारत में आज ब्रॉडर मार्केट कमजोरी के साथ शुरुआत कर सकता है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17529 के आसपास दिख रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 542 अंक गिरकर 59806 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 165 अंकों की गिरावट के साथ 17590 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। इससे बाजार में और गिरावट की आशंका नजर आ रही है।
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर – Stock Market Today-Top 10 news-market outlook for march 10-Trends in the SGX Nifty
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17569 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17522 और 17446 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17721 फिर 17768 और 17844 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41202 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41096 और 40924 पर स्थित हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में पांच महीनों में दिखी सबसे बड़ी बढ़त
बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या में पिछले सप्ताह पांच महीनों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बताया कि 4 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए राज्य के बेरोजगारी लाभ के शुरुआती दावे 21,000 से बढ़कर 211000 रहे हैं। अक्टूबर के बाद से यह सबसे बड़ी वृद्धि है। बेरोजगारी लाभ दावे दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंचते दिखे हैं।
क्रूड में कमजोरी
गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में एग्रेसिव रेट हाइक का डर बढ़ने होने और खपत घटने की उम्मीद के चलते ब्रेंट क्रूड कल 1.07 डॉलर यानी 1.3 फीसदी की बढ़त को साथ 81.59 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ। वहीं, WTI क्रूड 94 सेंट यानी 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट के तीन प्रमुख स्टॉक इंडेक्स गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए, बैंक शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई। निवेशकों में इसबात को लेकर चिंता है कि शुक्रवार को आने वाले रोजगार आंकड़े फेडरल रिजर्व को अधिक आक्रामक तरीके से ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 543.54 अंक या 1.66 फीसदी गिरकर 32254.86 पर, एसएंडपी 500 73.69 अंक या 1.85 फीसदी गिरकर 3918.32 पर और नैस्डैक कंपोजिट 237.65 अंक या 2.05 फीसदी गिरकर 11338.36 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
शुक्रवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजर अमेरिका में आज आने वाले फरवरी के नान-फार्म पेरोल आंकड़ो पर लगी हुई है। जापान का निक्केई 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑस्ट्रलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 1.61 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, Topix 1.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
FII और DII आंकड़े
09 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 561.78 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 42.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
10 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।