Upcoming IPO : आईपीओ निवेशक पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते आ रहे हैं इन 5 कंपनियों के आईपीओ – Upcoming IPO Global Surfaces among 5 IPO that will open for subscription this week


Upcoming IPO : अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपको इस सप्ताह कई मौके मिलेंगे। इस सप्ताह दरअसल 5 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इस लिस्ट में ग्लोबल सरफेस, ब्राइट आउटडोर मीडिया, निर्माण एग्री जेनेटिक्स, लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज और क्वालिटी फॉयल शामिल हैं। इनमें से 4 SME आईपीओ हैं। SME IPO भी पैसा जुटाने का एक जरिया है। इसमें स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज कंपनी के पास शेयर बेचकर पैसा जुटाने का मौका होता है। इसके बाद कंपनियां BSE SME या NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होती है। यहां हमने इन आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।

ब्राइट आउटडोर मीडिया इस आईपीओ के ज़रिए 52.64 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 14 मार्च को खुलेगा। निवेशक इसमें 17 मार्च 2023 तक पैसे लगा सकेंगे। इसके लिए इश्यू प्राइस 146 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को कम से कम 1000 शेयर खरीदने होंगे। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ के ज़रिए 4.51 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह आईपीओ सोमवार, 13 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 15 मार्च 2023 तक निवेश कर सकेंगे। इसके लिए इश्यू प्राइस 55 रुपये है। निवेशकों को कम से कम 2000 शेयरों के लिए बोली लगाना होगा। इश्यू के बाद प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.16% हो जाएगी। कंपनी BSE SME पर लिस्ट होगी।

निर्माण एग्री जेनेटिक्स के आईपीओ का साइज 19.27 करोड़ रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मार्च को खुलेगा और 20 मार्च 2023 को बंद होगा। इश्यू प्राइस 99 रुपये तय किया गया है। इश्यू के बाद प्रमोटर्स की होल्डिंग 65.59% हो जाएगी। इस इश्यू की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

क्वालिटी फॉयल के आईपीओ के ज़रिए कंपनी 4.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू मंगलवार, 14 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 मार्च 2023 को बंद होगा। इश्यू प्राइस 60 रुपये तय किया गया है। कम से कम 2000 शेयरों के लिए अप्लाई करना जरूरी है। इश्यू के बाद प्रमोटर्स की होल्डिंग 53.57 फीसदी हो जाएगी। इस कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

ग्लोबल सरफेस आईपीओ के ज़रिए कंपनी की योजना 154.98 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मार्च को खुलने वाला है और 15 मार्च 2023 को बंद हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये रखा गया है। इसके लिए 100 शेयरों का लॉट साइज है। एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 14 लॉट (1400 शेयर या 1,96,000 रुपये) तक के लिए आवेदन कर सकता है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *