बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी के बीच इन 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी तगड़ी कमाई – Bajaj Finance RBL Bank Pidilite Prestige Estates earn big amid recovery in market from lower levels

बाजार में निफ्टी बैंक नीचे से करीब 370 प्वाइंट सुधरता हुआ दिखा। वहीं निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वाइंट ऊपर आया है। लिहाजा बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। वहीं DIVGI TORQTRANSFER का शेयर BSE पर 600/शेयर पर लिस्ट होता हुआ दिखाई दिया। बाजार में सुबह के दौरान टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। इन सभी शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। बाजार के ऐसे माहौल में कमाई के लिए आज राजेश पालवीय ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा प्रकाश गाबा ने पिडीलाइट पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने भी प्रेस्टीज एस्टेट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance

राजेश पालवीय ने Bajaj Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 5700 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 99.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 130 से 135 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 92 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः RBL Bank Future

मानस जायसवाल ने RBL Bank पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि RBL Bank में 146 के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 137 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 149 रुपये पर लगाएं।

Today’s Brokerages top calls: थरमैक्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और पेटीएम हैं ब्रोकर्स के रडार पर

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Pidilite

प्रकाश गाबा ने Pidilite पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि Pidilite में 2308 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2325 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2290 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Prestige Estates

नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Prestige Estates का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Prestige Estates के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 403 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 490 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *