Reliance Jio: रिलायंस जियो के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इस खास प्लान के तहत ग्राहकों को एक महीने की सर्विस मुफ्त मिलेगी। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान – जियो प्लस (Jio Plus) लॉन्च कर दिया है। जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रु चुकाने होंगे। उसके साथ प्लान में 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन मिलेंगे।
Jio ने लॉन्च किया तगड़ा फैमिली प्लान, सिर्फ 174 के खर्च में 4 लोग चला सकेंगे मोबाइल, कॉल, SMS और डेटा मिलेगा फ्री – Reliance Jio launch postpaid family plan rupees 174 cost for 4 sim active mobile call data 5g data internet all free
हर महीने आएगा सिर्फ 174 रुपये का औसत खर्च
हर एक एक्स्ट्रा कनेक्शन के लिए 99 रुपये चुकाने होंगे। जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रु (399+99+99+99) हर महीने पेमेंट करना होगा। इस प्लान के साथ 75जीबी डेटा मिलेगा। 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174 रुपये का खर्च आएगा।
ज्यादा डेटा वाला प्लान भी ले सकते हैं ग्राहक
इसके अलावा जिन ग्राहकों का डेटा ज्यादा इस्तेमाल होता है वे 100GB महीने वाला प्लान ले सकते हैं। इसके लिए पहले कनेक्शन पर 699 रु चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर 99 रु प्रति कनेक्शन देना होगा। कुल 3 अतिरिक्त कनेक्शन ही लिए जा सकेंगे। इसके अलावा कुछ पर्सनल प्लान भी लॉन्च किए गए हैं। इसमें 299 रुपये का 30 जीबी का प्लान है और एक अनलिमिटेड डेटा प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 599 रुपये चुकाने होंगे।
जियो लाई नए फैमिली प्लान
जियो नए फैमिली प्लान लेकर आया है। जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा, जिसे पूरी फैमिली इस्तेमाल कर पाएगी। इसमें डेटा की कोई डेली लिमिट भी नहीं रखी गई है। मतलब जितना चाहें उतना डेटा मिलेगा। अपने नंबर्स में से अपनी पसंद के नंबर का चुनाव भी ग्राहक कर सकेंगे। सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और नेटफ्लिक्स, Amazon, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ओटीटी ऐप्स भी मिलेंगे।
इन्हें नहीं देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट
जियो फाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारियों, अन्य ऑपरेटरों के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के साथ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना होगा। लॉन्च पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो प्लस लॉन्च करने का मकसद, समझदार पोस्टपेड यूजर्स को फायदा और अनुभव देना है। जियो ने 331 शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है।
मिलेगा 1 महीने का फ्री ट्रायल
जियो ने कहा हे कि अगर एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी कोई यूजर सर्विस से खुश तुष्ट नही है तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल करा सकता है और उससे कोई भी सवाल नही पूछा जाएगा।