Multibagger Stock: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन (Kalpataru Power Transmission) के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को कम पैसों के निवेश पर ही फटाफट करोड़पति बना दिया। अब एक्सपर्ट इसमें आगे भी शानदार रुझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें निवेश के लिए 695 रुपये का टारगेट (Kalpataru Power Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 21 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 2.38 फीसदी मजबूत होकर 576.50 रुपये के भाव (Kalpataru Power Share Price) पर बंद हुए हैं।
Multibagger Stock: इस पावर कंपनी से पोर्टफोलियो में भरेगा जोश, पहले करोड़पति बनाया और अब बढ़ रहा नई ऊंचाई पर – multibagger stock Civil Construction company Kalpataru Power share price rocketed made investors crorepati fast what should investors do
ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की रेटिंग
कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और इंफ्रास्ट्रक्चर सेग्मेंट की टर्न्की प्लेयर है यानी कि शुरू से लेकर आखिर तक सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 46 फीसदी चढ़ा है और आगे भी घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट मार्केट से इसे मजबूत ऑर्डर मिलने के आसार हैं। इसके चलते कंपनी का कारोबार मजबूत बना रहेगा। वहीं मुनाफे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 में अधिक से अधिक ऑर्डर पूरा होने के साथ-साथ कच्चे माल और भाड़े की लागत में स्थिरता ते चलते इसका मार्जिन बढ़ेगा। इसके अलावा कल्पतरू और जेएमसी प्रोजेक्ट्स के विलय से कल्पतरू का मार्केट बढ़ा है और यह बड़े और अधिक कांप्लेक्स प्रोजेक्ट्स के लिए भी बिड करने में सक्षम हुई है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 24 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य फिक्स किया है। कंपनी ने ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार और नॉन-कोर एसेट्स की बिक्री के जरिए कर्ज में कमी और वर्किंग कैपिटल में सुधार का अनुमान लगाया है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है और 695 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Kalpataru Power Transmission
कल्पतरू पावर के शेयर 13 मार्च 2003 को महज 3.28 रुपये पर थे जो अब 17476 फीसदी चढ़कर 576.50 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि 20 साल में कल्पतरू पावर ने महज 57 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि कल्पतरू पावर ने लॉन्ग टर्म ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है।
पिछले साल 11 मई 2022 को ययह 332.30 रुपये के भाव पर था जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद अगले 10 महीने में ही यह 80 फीसदी चढ़कर 13 मार्च 2023 को 597.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस लेवल से अब तक यह तीन फीसदी फिसल चुका है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे तेजी की काफी गुंजाइश है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।