Yes Bank में 4.7% की जोरदार तेजी, लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद पहली बार चढ़ा बैंक का शेयर – Yes Bank Share rose sharply by 4 70 percent to Rs 15 60 on nse on friday

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार 17 मार्च को थम गया। बैंक के शेयर शुक्रवार को 4.70% की जोरदार तेजी के साथ 15.60 रुपये पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 15.85 रुपये के स्तर तक गया। वहीं इसका निचला स्तर 14.50 रुपये रहा। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 43,130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के बावजूद यस बैंक के शेयर अभी भी अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 39.19% नीचे कारोबार कर रहे हैं। इसका 52-हफ्तों का उच्च स्तर 24.75 रुपये है।

Yes Bank के शेयरों का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते की शुरुआत में खत्म हुआ था, जिसके बाद से ही इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक यस बैंक के 100 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है, जिसके पास बैंक के 26.14 फीसदी शेयर हैं

तीन साल पहले लॉक-इन हुए थे Yes Bank के शेयर

भारी वित्तीय बोझ और गड़बड़ियों से जूझ रहे यस बैंक को संकट से उबारने के लिए यस बैंक लिमिटेड रीकंस्ट्रक्शन स्कीम, 2020 लाया गया था। इसकी अधिसूचना 13 मार्च 2020 को जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें- HDFC पर नियमों के उल्लंघन के लिए RBI ने लगाया आर्थिक जुर्माना

इसके स्कीम के क्लॉज 3 के सब-क्लॉज 8 के तहत मौजूदा शेयरधारकों के 75% इक्विटी और स्कीम के तहत अलॉट किए गए शेयरों को तीन साल तक के लिए लॉक कर दिया गया। इस तरह जिनके पास 100 से अधिक शेयर थे, उनकी 75 फीसदी होल्डिंग को लॉक कर दिया गया। हालांकि सोमवार 13 मार्च को यह लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया।

यस बैंक ने ESOP के तहत 1.66 लाख शेयर आवंटित किए

इस बीच यस बैंक ने गुरुवार को एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम (ESOP) के तहत अपने चुनिंदा कर्मचारियों को करीब 1.66 लाख शेयर आवंटित किए। इन शेयरों की वैल्यू 21.75 लाख रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने ESOP के तहत 2 रुपये के फेस वैल्यू 1,66,100 शेयरों को आवंटित किया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *