Gold Price: नवरात्रि के पहले दिन सोने के भाव में आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड – Gold Silveer Price falls but above rupees 58000 level bullion market latest rate today 22 march

Gold Silver Price Today 22 March 2023: आज नवरात्रि के पहले दिन सोने के भाव में गिरावट आई। बुधवार को 10 ग्राम सोने के भाव में 574 रुपये की गिरावट आई। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना 58,614 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। कल मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 59,188 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही। चांदी का रेट 68,250 रुपये रहा।

58,600 रुपये के ऊपर गोल्ड  

गोल्ड की कीमत आज 22 मार्च को 58,614 रुपये पर है। गोल्ड का भाव शाम को 59,188 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड  474 रुपये गिरकर 53,690 रुपये  पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।

IBJA पर सोने-चांदी का  रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 22 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)  58614 59188 -574
Gold 995 (23 कैरेट) 58379 58951 -572
Gold 916 (22 कैरेट) 53690 54216 -474
Gold 750 (18 कैरेट) 43961 44391 -570
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34289 34625 -336
Silver 999  68250 Rs/Kg 68499 Rs/Kg -249 Rs/Kg

गोल्ड का भाव – एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड कल 59,400 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा था लेकिन आज इसमें करेक्शन आया है और ये 58,000 के ऊपर है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर कब तक आएगा।

Zomato गोल्ड प्रोग्राम के जरिए Swiggy का मार्केट शेयर हथिया रहा है, जानिए आगे निवेशकों के लिए सही स्ट्रैटेजी क्या होगी

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *