केमिकल कंपनी का सस्ता ऑप्शन कॉल देगा तगड़ा मुनाफा, शिवांगी सरडा ने एफएंडओ से इन स्टॉक्स पर कराई खरीदारी – SRF  call option will give huge profits Shivangi Sarda bought these stocks from F and O

बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच रिकवरी का मूड कायम है। 17100 के नीचे कारोबार कर रहा है। आज बैंक निफ्टी में निफ्टी के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूती देखने को मिली है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा जुड़ीं। इन्होंने फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से शानदार कॉल्स बताये। इसके अलावा कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। वहीं कल यानी गुरूवार 23 मार्च को प्रशांत सावंत ने इसी शो में सस्ते ऑप्शन के तौर पर बजाज फाइनेंस की 5800 की अप्रैल की पुट 135 के करीब खरीदारी करने की राय दी थी। इसके दोनों टार्गेट हासिल हो गये हैं।

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17100, 17200 और 17300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17000, 16900 और 16800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39800, 40000 और 40100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 39500, 39300 और 39200 के स्तर पर नजर आये।

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Axis Bank Future : खरीदें – 850 रुपये, टारगेट – 888 रुपये, स्टॉपलॉस – 835 रुपये

Ashok Leyland Future : खरीदें – 138 रुपये, टारगेट -145 रुपये, स्टॉपलॉस – 135 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः SRF

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने SRF पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि SRF के मार्च की एक्सपायरी वाली 2380 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 31.45 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 50 से 55 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *