ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे है। एशिया की नरम शुरूआत हुई है। जापान में 122 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। sgx निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है । कल अमेरिकी में फिर बैंकों की पिटाई हुई लेकिन दिग्गज IT शेयरों में खरीदारी के दम पर नैस्डैक 1% से ज्यादा चढ़ा। आज US FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत, SGX निफ्टी फ्लैट, कल अमेरिका में फिर हुई बैंकों की पिटाई – Mixed signals from global markets SGX Nifty flat banks again beaten in America yesterday
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार कल हरे निशान में बंद हुए । कल के सेशन में US बैंक शेयर दबाव में दिखा था। S&P 500 इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से गिरकर बंद हुआ । वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई है जबकि स्विस नेशनल बैंक ने दरों में 0.50% की बढ़ोतरी की है। क्रेडिट सुईस संकट के बाद भी SNB ने दरें बढ़ाई है। नॉर्वे सेंट्रल बैंक ने दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की है। बता दें कि नॉर्वे बैंक ने मई में भी दरें बढ़ाने के संकेत दिए थे।
Accenture के अच्छे नतीजे आए
दूसरी तिमाही में Accenture के अच्छे नतीजे आए है। कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ 9% पर रही है । हालांकि कंपनी ने FY 23 के रेवेन्यू गाइडेंस में हल्की कटौती की है। साथ ही 19000 कर्मचारियों की छंटनी का भी एलान किया है। वॉलमार्ट ने भी और छंटनी करने की घोषणा की है।
बढ़ी सोने की चमक
इस बीच महंगाई और ग्लोबल बैंकिंग सेक्टर की चिंता से सोने में 2% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। सोने का भाव कॉमेक्स पर भाव 2000 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में हल्की गिरावट के बाद सोने के भाव में तेजी दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.18% की बढ़त के साथ 1,992.81 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स 2.4% की बढ़त के साथ 1,995.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बीते 5 दिनों में सोना करीब 1.25% चढ़ा है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 27.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 27,348.72 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19,994.84 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,270.40 के स्तर पर दिख रहा है।